जबलपुरमध्य प्रदेश

रीवा : तेज रफ्तार बस 30 फीट गहरी खाई में पलटी, 6 गंभीर रूप से घायल

सीधी से सतना जा रही थी प्राइवेट बस

बुधवार को जिले की छुहिया घाटी में एक तेज रफ्तार बस पलटने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 8:15 बजे परिहार सर्विस की बस सामने खड़े एक ट्रक से बचने के चक्कर में 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद राहगीरों ने डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी गई।

घाटी पर खड़े ट्रक की वजह से हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक छुहिया घाटी के मोड़ से कुछ दूर पहले ही एक ट्रक खराब हो जाने की वजह से खड़ा था। तेज रफ्तार बस भी उसी मोड़ पर पहुंची पर बस का चालक सामने ट्रक होने की वजह से नियंत्रण खो बैठा।

ये भी पढ़ें : जबलपुर में वाहन चालक को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बस पलटी, घटनास्थल पर मची चीख-पुकार

घायलों को गोविंदगढ़ अस्पताल लाया गया

गोविंदगढ़ थाना प्रभारी डी.जे सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को निकालकर गोविंदगढ़ अस्पताल भेजा गया, जिसमें से 6 को गंभीर चोटें आई हैं।

रीवा-सीधी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button