ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में भीषण हादसा : पंजाब के 4 पर्यटकों की मौत, 3 गंभीर घायल, गाड़ी से घूमने गए थे सभी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना जोरदार था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। कार के सड़क से फिसल जाने से पंजाब के चार पर्यटकों की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसा कैसे हुआ, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

पंजाब से आए थे सभी पर्यटक

अधिकारियों ने कहा कि यह घटना दक्षिण कश्मीर जिले के निपोरा इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि सभी 7 पर्यटक स्कॉर्पियो वाहन में सवार थे और काजीगुंड से लौट रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि 4 पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन घायलों को इलाज के लिए अनंतनाग के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी सात पर्यटक पंजाब के मोगा जिले से आए थे।

दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी स्कॉर्पियो (PB47F-8687) पंजाब के जीरा क्षेत्र की है। घटना के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया था। मौके पर मौजूद लोगों और सुरक्षा बलों ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से घायल हुए लोगों को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने 4 लोगों की मृत घोषित कर दिया।

हादसे में इनकी हुई मौत

हादसे में मरने वालों की पहचान संदीप शर्मा (28), रोमी (26), जगदीश उर्फ हनी (23) और गुरमीत सिंह (23) के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान हरचंद सिंह (35), करनपाल (25) और आशू (18) के रूप में हुई है। ये सभी पंजाब मोगा के निवासी हैं।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : बीजापुर में दो महिला समेत 33 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 5 लाख के तीन इनामी भी शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button