
दिल के बादशाह कहलाने वाले पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने सिद्धू 29 मई को की हत्या के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बीते दिन इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की रिमांड अवधि अदालत ने चार दिन और बढ़ा दी है।
दिलजीत: कोई क्यों उन्हें मारेगा?
दिलजीत दोसांझ ने एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने मूसेवाला और दीप सिद्धू के बारे में बात करते हुए कहा कि, इन सभी ने अपने जीवन में कड़ी मेहनत की है। मुझे नहीं लगता कि एक कलाकार किसी का कुछ गलत कर सकता है, यह मेरा अनुभव है। उनके और किसी के बीच कुछ हो सकता है, मैं इस बात से सहमत नहीं हूं। तो कोई क्यों उन्हें मारेगा?
ये राजनीति बहुत गंदी है…
दिलजीत ने आगे कहा कि, आप सोचो कि अगर किसी का एक बेटा है और वह मर जाता है तो माता-पिता उसके बिना कैसे रहेंगे, आप इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकते। इसके लिए सौ प्रतिशत सरकार ही जिम्मेदार है, ये सरकार की नालायकी है। ये पॉलिटिक्स है और पॉलिटिक्स बहुत गंदी है।
मेरी तरक्की से भी लोगों को हुई थी दिक्कत
सिंगर ने आगे कहा, हम इस दुनिया में एक-दूसरे को मारने के लिए नहीं आए हैं, लेकिन ऐसा शुरू से होता आया है। पहले भी कलाकार मारे गए हैं। मुझे याद है जब मैंने शुरुआत की थी तब भी प्रॉबलम्स होती थीं। लोग सोचते थे कि यह व्यक्ति इतना सफल कैसे और क्यों हो रहा है, लेकिन किसी को मारना…। यह 100% सरकार की गलती और नाकामी है, मेरे अनुसार यह राजनीति है।
ये भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार कैलिफोर्निया से पकड़ा गया!
इसलिए सरकार को मान रहे जिम्मेदार!
बता दें कि, पंजाब पुलिस ने अस्थायी तौर पर 424 लोगों की सुरक्षा में कटौती की थी। इनमें मूसेवाला भी शामिल थे। 29 मई को गायक की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। 28 साल वर्षीय सिद्धू पर 30 राउंड फायर किए गए थे, इस मामले में पुलिस ने 34 लोगों को आरोपी बनाया था।