जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

MP में फिर बुलडोजर कार्रवाई : शहडोल ASI को कुचलने वाले रेत माफिया और ड्राइवर का घर जमींदोज, अवैध निर्माण ढहाया

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में ASI की हत्या करने वाले रेत माफिया व ट्रैक्टर चालक के अवैध मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर रेत माफिया सुरेंद्र सिह सहित ट्रैक्टर चालक राज रावत कोल के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की। इस दौरान अवैध रूप से बनाए गए मकान को ढहा दिया गया। ड्राइवर और उसके साथ मौजूद शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि ट्रैक्टर चालक की तलाश अभी जारी है।

आरोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

शहडोल में ASI की मौत मामले में मोहन सरकार ने एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया। वहीं सीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर मकान को जमींदोज किया गया। जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर चालक विजय उर्फ राजरावत और आशुतोष सिंह के खिलाफ पहले भी कई प्रकरण दर्ज है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि, जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बडोली गांव में शनिवार एवं रविवार की दरमियानी को हुई इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ब्यौहारी थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र बागरी अपने दो सहकर्मियों के साथ किसी मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि रास्ते में उन्होंने रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपनी ओर आते देखा और उसे रोकने की कोशिश की। बागरी और अन्य पुलिसकर्मियों ने चालक को ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और वाहन एएसआई के ऊपर चढ़ गया।

वाहन मालिक पर 30,000 रुपए का इनाम!

इस घटना के बाद चालक वाहन से कूदकर भाग गया और तेज रफ्तार से चल रहा वाहन एक पुलिया से टकराकर पलट गया। चालक राज रावत और उसके साथ वाहन पर बैठे आशुतोष सिंह को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। वाहन मालिक सुरेंद्र सिंह फरार है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और खनन अधिनियम के प्रावधानों के तहत हत्या और अवैध रेत खनन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। शहडोल मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी सी सागर ने कहा कि, सुरेंद्र सिंह के बारे में जानकारी मुहैया कराने वाले को 30,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।

नवंबर 2023 में पटवारी को भी कुचला था

शहडोल में पांच महीने पहले 26 नवंबर 2023 की रात को रेत माफिया ने एक पटवारी को ट्रैक्टर से कुचल दिया था। यह पटवारी भी ब्यौहारी में ही पदस्थ थे। तत्कालीन कलेक्टर के आदेश पर पटवारी प्रशांत सिंह अवैध खनन और रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। वे रात करीब 11 बजे भोपाल से 565 किमी पूर्व में सोन नदी के किनारे स्थित गोपालपुर गांव में कार्रवाई के लिए गए हुए थे।

ये भी पढ़ें- शहडोल में बेखौफ रेत माफिया : अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ने ASI को कुचला, मौके पर ही मौत; इससे पहले पटवारी की हुई थी हत्या

ये भी पढ़ें- शहडोल : अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी को रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचला, मौत; रात भर घाट पर पड़ा रहा शव

संबंधित खबरें...

Back to top button