ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

हादसा या आत्महत्या! टाउनशिप के एक फ्लैट में आग लगने से महिला की मौत, फ्लैट का दरवाजा अंदर से था बंद, जांच में जुटी पुलिस

इंदौर। गुरुवार रात लसूड़िया इलाके के एक टाउन शीप में आग लगने के बाद एक महिला की मौत हो गई। धुंआ फैलने से टाउनशिप में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची। फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। इसलिए पुलिस दरवाजा तोड़कर घटना स्थल पर पहुंची। घर के अंदर 50 वर्षीय महिला टीवी के कैबिनेट के पास जलकर मृत अवस्था में मिली। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

फ्लैट में सिर्फ महिला और टीवी कैबिनेट जला

एसीपी शिवपाल सिंह कुशवाह द्वारा बताता गया गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि सेटेलाइट जंक्शन के फ्लैट नंबर 404 में आग लगने के बाद काफी धुंआ हो गया है। जब पुलिस मौके ऊपर पहुंची तो फ्लैट में 50 वर्षीय महिला स्वाति पति दिलीप फड़नीस का शव पूरी तरह से जली हुआ अवस्था में मिला। मौके पर एक टीवी कैबिनेट जला हुआ था, लेकिन फ्लैट के और किसी भी समाना में आग नहीं लगी थी। फ्लैट में जिस जगह महिला पूरी तरह से जली, उसकी के पास सोफा और लकड़ी का कुछ सामना था, लेकिन सभी सुरक्षित थे। देखें वीडियो…

फ्लैट की बालकनी खुली थी

फ्लैट में बनी बालकनी भी खुली थी, लेकिन जलने वाली महिला द्वारा किसी भी तरह से अपने आपको को बचाने के संघर्ष नहीं किया गया। जलने वाला व्यक्ति यदि बचना चाहता तो वो फ्लैट में कही भागता तो उसके भी निशान दिखाई देते। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

100 प्रतिशन जलना भी अपने आप में संदिघ

पुलिस की मानें तो किसी भी आगजनी में कोई भी व्यक्ति पूरा 100 प्रतिशत नहीं जलता है। जलने वाला व्यक्ति अपने आपको बचाने की कोशिश करता है। क्योकि, यह फ्लैट था और महिला उस समय अकेली थी। वो बालकनी में जा सकती थी। यदि वो किसी कमरे में भागती तो उस जगह भी कुछ ऐसे साबूत मिलते, जिससे प्रतीत होता कि महिला ने संघर्ष किया होगा। लेकिन, सिर्फ टीवी यूनिट के अलावा घर में किसी भी अन्य सामान में आग न लगाना मामले में कई सवाल खड़े करता है। फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था और पलिस उसे तोड़कर अंदर दाखिल हुई है। इसलिए पुलिस की शंका किसी अन्य बिंदु पर नहीं जा रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button