ताजा खबरराष्ट्रीय

पंजाब में AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत, पिस्टल साफ करते समय हुआ फायर; जांच में जुटी पुलिस

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत हो गई है। पुलिस जांच में पता चला कि गोगी अपने घर में अपनी लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहे थे, तभी अचानक गोली चल गई। गोली उनके सिर में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि गोली कैसे चली। यह हादसा था या फिर किसी और ने गोली मारी, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

कमरे में खून से लथपथ पड़े थे गोगी

यह घटना शुक्रवार (10 जनवरी) रात करीब 12 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, गोली गोगी के सिर में लगी और फायर की आवाज सुनते ही घर में अफरा-तफरी मच गई। गोगी ने शुक्रवार शाम को बुड्‌ढा दरिया पर पार्टी के राज्यसभा सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और फिर घर लौटे। गोगी ने अपने नौकर से खाना तैयार करवाया। अचानक गोगी के कमरे से गोली चलने की आवाज आई।

उनकी पत्नी डॉ. सुखचैन कौर, बेटा और नौकर कमरे में पहुंचे, जहां गोगी खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। परिवार ने तुरंत शोर मचाकर सुरक्षा कर्मियों को सूचित किया। उन्हें पुलिस कर्मचारी और परिवार के सदस्य दयानंद मेडिकल अस्पताल (DMC) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि, घटना के समय विधायक अपने कमरे में अकेले थे और अपनी लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। डीसीपी जसकरण सिंह तेजा ने विधायक की मौत की पुष्टि की। शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा ताकि मौत की वजह का पता चल सके।

25 बोर की थी पिस्टल

ADCP जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि, पिस्टल 25 बोर की थी। विधायक की मौत को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हमने क्राइम सीन का मुआयना किया है और किचन में काम करने वाले नौकर ने बताया कि एक ही गोली चली थी। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक डिप्रेशन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे लुधियाना के KVM स्कूल के पास श्मशान घाट में किया जाएगा।

चुनाव से पहले जॉइन की थी AAP

गुरप्रीत बस्सी गोगी 2022 के विधानसभा चुनाव में लुधियाना के वेस्ट क्षेत्र से विधायक बने थे। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को हराया और लगभग 40 हजार वोट हासिल किए थे। गोगी ने चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन की थी, जबकि वह पहले 23 साल तक कांग्रेस पार्टी में रहे थे। वह नगर निगम में 3 बार पार्षद रहे और उनकी पत्नी डॉ. सुखचैन बस्सी भी एक बार पार्षद रह चुकी हैं।

PSIEC के चेयरमैन भी रहे गोगी

कांग्रेस सरकार में गोगी पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन (PSIEC) के चेयरमैन थे और 2014 से 2019 तक कांग्रेस के जिला प्रधान भी रहे। AAP में शामिल होने से पहले, गोगी कांग्रेस में नगर निगम के मेयर पद के उम्मीदवार थे, लेकिन बलकार सिंह संधू ने यह पद जीत लिया, जिसके बाद गोगी ने कांग्रेस से दूरी बना ली थी। वह पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी रहे थे।

स्कूटर पर नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे

2022 के चुनाव में गोगी अपने 1990 मॉडल के प्रिया स्कूटर पर नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि यह स्कूटर उनकी मां ने उन्हें दिया था और यह उनका लकी स्कूटर है, जिस पर वह कॉलेज जाते थे और सभी शुभ काम करते थे।

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News : रायगढ़ में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, पत्नी और बेटी जिंदा जली, पेड़ पर लटका मिला पति का शव

संबंधित खबरें...

Back to top button