दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक और आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वुडबॉक्स कैफे के को-ओनर पुनीत खुराना ने 31 दिसंबर की रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस को पुनीत के घर से 59 मिनट की एक वीडियो रिकॉर्डिंग मिली है, जिसमें उन्होंने अपनी जीवनलीला समाप्त करने के कारणों का जिक्र किया है। पुनीत के परिजन ने पुनीत की पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
कैसे सामने आया मामला
पुनीत खुराना (40) कल्याण विहार मॉडल टाउन में रहते थे। वो 31 दिसंबर की रात अपने घर में बेसुध अवस्था में पाए गए। उनके गले पर रस्सी के निशान थे। परिजनों ने तुरंत उन्हें बीजेआरएम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि पुनीत की मौत के पीछे घरेलू विवाद और व्यापारिक तनाव मुख्य वजह हो सकते हैं। पुनीत और उनकी पत्नी मनिका के बीच तलाक का मामला चल रहा था। साथ ही, उनके व्यवसाय में हिस्सेदारी को लेकर भी विवाद था। पुलिस ने पुनीत का फोन और वीडियो रिकॉर्डिंग अपने कब्जे में ले ली है।
पुलिस ने पुनीत खुराना की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिवार ने लगाए पत्नी पर आरोप
पुनीत के परिवार ने उनकी पत्नी मनिका और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुनीत की मां ने कहा कि व्यापार और पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच तनाव था। उन्होंने आरोप लगाया कि मनिका ने उनके बेटे को इतना परेशान किया कि उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।
पुनीत की बहन ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मनिका और उसके परिवार ने पुनीत का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया था और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
2016 में हुई थी शादी
पुनीत खुराना और मनिका की शादी 2016 में हुई थी। शुरूआती सालों में सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे व्यापारिक प्रॉपर्टी को लेकर विवाद बढ़ने लगे। पुलिस के मुताबिक, पुनीत की वीडियो रिकॉर्डिंग में मनिका को कहते हुए सुना जा सकता है कि, “हम तलाक ले रहे हैं लेकिन मैं अभी भी बिजनेस पार्टनर हूं। आपको मेरा बकाया पैसा चुकाना होगा।”
आत्महत्या से पहले की बातचीत
पुनीत ने आत्महत्या से पहले अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी। बातचीत के दौरान मनिका ने कहा, “तुम फिर धमकी दोगे, आत्महत्या कर लूंगा।” यह ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस ने जांच के लिए जब्त कर ली है।
अतुल सुभाष सुसाइड केस से हुई तुलना
इस मामले को बेंगलुरु के अतुल सुभाष सुसाइड केस से जोड़ा जा रहा है। अतुल, एक टेक्निकल इंजीनियर थे, जिन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की थी। दोनों मामलों में साझी बात यही है कि पीड़ितों ने अपने परिजनों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
अतुल सुभाष सुसाइड केस से तुलना
इस मामले को बेंगलुरु के अतुल सुभाष सुसाइड केस से जोड़ा जा रहा है। अतुल, एक टेक्निकल इंजीनियर थे, जिन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की थी। दोनों मामलों में समानता यह है कि पीड़ितों ने अपने परिजनों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश : हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज, अब हाईकोर्ट जाने की तैयारी
One Comment