इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : 10 हजार के फरार इनामी बदमाशों को पकड़ा, दो दिन पहले धारदार हथियार से की थी युवक की हत्या

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम बदमाशों द्वारा एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे, जिसमें आरोपी विवाद के बाद युवक को चाकू मारते हुए साफ दिखाई दे रहे थे। हत्याकांड में पहले ही एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, वहीं फरार दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पर इंदौर पुलिस द्वारा 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।

जानें पूरा मामला

एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि रविवार देर शाम हीरा नगर थाना क्षेत्र में जो हत्याकांड हुआ था, उसमें रितेश नामक युवक की चाकू मारने के बाद मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद फरार आरोपी प्रथम उज्जैनी और विक्की दोनों फरार थे, जिस पर पुलिस द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी को हीरानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है और अब कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button