
आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स ने लगातार दूसरे मैच में सफलतापूर्वक लक्ष्य का बचाव करते हुए मुंबई इंडियंस को 23 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने मुंबई के सामने 194 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में मुंबई की टीम 170 रन ही बना पाई।
राजस्थान की टीम 23 रन जीती
आईपीएल 2022 के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 23 रनों से हराकर लगातार दूसरा मुकाबला जीता। आरआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर के शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 193 रन बनाए। इसके जवाब में मुबंई 170 ही रन बना सकी। मुंबई के लिए ईशान किशन और तिलक वर्मा ने अर्धशतक जड़े, वहीं राजस्थान के लिए नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए।
टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान टीम के लिए जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतरे, लेकिन जायसवाल (1) तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। दूसरा झटका राजस्थान को देवदत्त पडिक्कल (7) के रूप में लगा। राजस्थान को तीसरा झटका कप्तान संजू सैमसन (30) के रूप में लगा। चौथा विकेट शिमरोन हेटमायर के रूप में गिरा, जो 35 रन बना सके, जबकि जोस बटलर 100 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। अश्विन एक रन बनाकर रन आउट हो गए। नवदीप सैनी सातवें विकेट के तौर पर 2 रन बनाकर आउट हुए, जबकि 5 रन के निजी स्कोर पर रियान पराग चलते बने थे।
राजस्थान ने बनाए 193 रन
राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 193 रन बना पाई। अब मुंबई के सामने 194 रन का लक्ष्य है। मैच की आखिरी गेंद पर रियान पराग ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क कुछ खास नहीं रहा और डीप मिड विकेट पर टिम डेविड ने शानदार कैच पकड़ा। इसके साथ ही राजस्थान की टीम आठ विकेट पर 193 रन ही बना पाई।
राजस्थान का 7वां विकेट गिरा
टायमल मिल्स ने राजस्थान को सातवां झटका दिया है। उन्होंने नवदीप सैनी को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया। नवदीप दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब रियान पराग और ट्रेंट बोल्ट क्रीज पर मौजूद हैं। हालांकि, राजस्थान का स्कोर 200 के पार जाने की उम्मीद कम हो गई है।
राजस्थान के 19वें ओवर में तीन बल्लेबाज आउट
राजस्थान की टीम 19वें ओवर में धराशायी हो गई और 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने का उनका सपना कमजोर हो चुका है। जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए और दो सेट बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं एक बल्लेबाज रन आउट भी हुआ। अब 20वें ओवर में नवदीप सैनी और रियान पराग बल्लेबाजी कर रहे हैं।
IPL 2022 का पहला शतक जोस बटलर ने ठोका
IPL 2022 का पहला शतक जोस बटलर ने ठोका है। बटलर ने 66 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक पूरा किया। उनका स्ट्राइकरेट 151.52 का था।
राजस्थान को लगा तीसरा झटका
राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 130 रन हो गया है, लेकिन कप्तान संजू सैमसन 21 गेंदों में 30 रन बनाकर किरोन पोलार्ड की गेंद पर तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट हो गए। इस तरह राजस्थान को तीसरा झटका लगा। 15 ओवर के बाद तीन विकेट पर राजस्थान का स्कोर 138 रन हो चुका है।
राजस्थान का स्कोर 100 के पार
दो विकेट के नुकसान पर राजस्थान का स्कोर 10.4 ओवर में 100 के पार जा चुका है। संजू सैमसन और जोश बटलर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज बेहतरीन लय में दिख रहे हैं। बटलर तेजी से अपने शतक और सैमसन अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं।
बटलर का 12वां अर्धशतक
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोश बटलर अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। यह उनके आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक है। वो अब कप्तान संजू के साथ मिलकर तेजी से अपनी टीम को आगे ले जाना चाहेंगे। 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट पर 87 रन हो चुका है। बटलर 64 और सैमसन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
राजस्थान का स्कोर 50 के पार
राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 50 के पार हो गया है। जोस बटलर और संजू सैमसन क्रीज पर हैं। 7 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 55/2 है। मुंबई ने रनों पर अंकुश लगाया है।
राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा
टायमल मिल्स ने राजस्थान को दूसरा झटका दिया है। उन्होंने देवदत्त पडीक्कल को पवेलियन भेजा। पडीक्कल ने सात गेंद में सात रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका निकला। कप्तान रोहित ने मिड ऑफ पर उनका कैच पकड़ा।
यशस्वी जायसवाल 1 रन बनाकर आउट
राजस्थान की टीम का पहला विकेट गिर चुका है। जसप्रीत बुमराह ने यशस्वी जायसवाल को एक रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा है। टिम डेविड ने उनका कैच पकड़ा। अब देवदत्त पडीक्कल जोश बटलर का साथ देने के लिए आए हैं। तीन ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 17 रन है।
राजस्थान में हुआ एक बदलाव
राजस्थान रॉयल्स की स्क्वॉड में एक बदलाव हुआ है। नाथन कुल्टर-नाइल की जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, किरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स और बासिल थम्पी
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी और प्रसिद्ध कृष्णा
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
IPL में दोनों टीमों के बीच कुल 25 मैच खेले गए हैं। इनमें से 13 मैच राजस्थान के नाम रहे तो वहीं 11 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते। 1 मुकाबला बगैर परिणाम आए समाप्त हो गया। राजस्थान ने एक इनिंग में मुंबई के खिलाफ सर्वाधिक 208 रन बनाए हैं और उसका लोएस्ट टोटल 90 रहा है। मुंबई ने राजस्थान के खिलाफ 2010 में एक पारी में सबसे ज्यादा 212 रन बनाए हैं, तो वहीं उसका न्यूनतम स्कोर 92 रहा है।