ग्वालियरमध्य प्रदेश

कोचिंग में स्टूडेंट्स के सामने टीचर ने लगाए ठुमके, देखें Video

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक प्राइवेट कोचिंग के शिक्षक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में शिक्षक ‘खलनायक’ मूवी के सॉन्ग ‘चोली के पीछे क्या है…’ पर स्टूडेंट्स के सामने जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहा है। मामला सामने आने के बाद डांस करने वाले टीचर को पुलिस ने तलब किया।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, मामला जीवाजी गंज में संचालित बंसल कोचिंग क्लास का है। पुलिस के मुताबिक जब इस वीडियो के बारे में कोचिंग संचालक से बात की गई तो उनका कहना था कि मेरे घर में ही कोचिंग है। बच्चे का जन्मदिन था, जिसमें दोस्त और स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। उनकी जिद पर मुझे नृत्य करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- जबलपुर के शहपुरा थाने में ठुमके लगाने वाले पुलिसकर्मियों से ASP ने की पूछताछ, TI से मांगी जांच रिपोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद कोचिंग संचालक से पूछताछ की गई। उसने बताया कि बच्चे के जन्मदिन पर डांस किया था। नहीं पता था कि इतना बड़ा इश्यू हो जाएगा। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। बच्चों से भी बात की जाएगी। इसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button