
नई दिल्ली। राष्ट्रीय चयन पैनल ने शुक्रवार को अनुभवी चेतेश्वर पुजारा को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया, जिससे उनका अंतर्राष्ट्रीय कॅरियर लगभग खत्म हो गया है। घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल और रूतुराज गायकवाड़ को 16 सदस्यीय टीम में शामिल करने से साफ संकेत मिलता है कि शिव सुंदर दास की अध्यक्षता वाला चार सदस्यीय पैनल अब अगले दो वर्ष के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र (2023-2025) पर ध्यान लगा रहा है। वहीं, अजिंक्य रहाणे को फिर से टेस्ट टीम की उप कप्तान की जिम्मेदारी देना महत्वपूर्ण फैसला रहा क्योंकि उन्होंने पिछले ही मैच में अंतर्राष्ट्रीय वापसी की थी। मोहम्मद शमी को करीब तीन महीने के व्यस्त प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के बाद टेस्ट और वनडे दोनों में पूर्ण आराम दिया गया है। चयनकर्ताओं ने उमेश यादव को टीम से बाहर कर और मुख्य टीम में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को लाकर नए चक्र की तैयारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नवदीप सैनी का कॅरियर ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक दौरे के बाद से डगमगाता रहा है और उन्हें भी इसमें सुधार करने मौका दिया गया है क्योंकि उनकी गेंदबाजी (140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की) धीमी कैरेबियाई सरजमीं पर प्रभावी हो सकती है। टीम में पहली बार शामिल किए गए तीन खिलाड़ी – जायसवाल, गायकवाड़ और मुकेश- डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ियों में शामिल थे। ये पिछले कुछ सत्र में घरेलू क्रिकेट में लगातार निरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, 17 सदस्यीय वनडे टीम में कोई भी हैरानी भरा चयन नहीं हुआ है। चोटिल जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जब भी फिट होते हैं तो उनका चयन भी निश्चित है, जिससे इन 20 खिलाड़ियों के विश्व कप के कोर ग्रुप में होने की पूरी संभावना है। पुजारा के अब वापसी की उम्मीद नहीं दिखती है। जब पुजारा को रहाणे के साथ श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज की टीम से बाहर किया गया था तब पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा था कि तीसरे नंबर के बल्लेबाज के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं और वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेल कर वापसी कर सकते हैं। पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के लिए खेलने लगे। उन्होंने काफी रन जुटाए और उन्हें 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए फिर टीम में चुना गया। उन्हें इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 100 टेस्ट की उपलब्धि पूरी करने का मौका भी मिला। बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनकी असफलता के बाद उनके लिए बहुत कम मौका बचा था, लेकिन चयनकर्ता डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले बदलाव नहीं करना चाहते थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम
टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।