ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में डिपो निर्माण और रेलवे क्रॉसिंग में उलझी मेट्रो

इंदौर में दिसंबर तक शुरू हो सकेगा मेट्रो का व्यावसायिक रन

भोपाल। भोपाल में मेट्रो का संचालन डिपो निर्माण और हबीबगंज के पास रेलवे ओवर क्रॉसिंग की व्यवस्था नहीं हो पाने से पिछड़ रहा है जबकि इंदौर में दिसम्बर तक मेट्रो का व्यावसायिक रन शुरू हो सकता है। इसके बाद रूटों के एक्सटेंशन पर काम किया जाएगा। भोपाल में बिना डिपो और स्टेशन निर्माण के मेट्रो रेल का संचालन मुश्किल है। इसलिए अब मप्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का फोकस डिपो तैयार करने पर ज्यादा है। निर्माण कंपनी को छह माह के अंदर पूरे मेट्रो के व्यावसायिक संचालन के लिए अल्टीमेटम दिया गया है। डिपो बनने पर सुभाष नगर से हबीबगंज रेलवे स्टेशन तक रन किया जा सकेगा। इधर निर्माता कंपनी ने हबीबगंज रेलवे क्रॉसिंग में लाइन डालने पर तमाम अड़चनों के चलते काम में रुकावट आने की बात कही है।

भोपाल और इंदौर मेट्रो की विशेषताएं

  • ऑटोमेटिक डोर, स्टार्ट-स्टॉप और इमर्जेंसी हैंडलिंग।
  • सायबर अटैक, हैकिंग से सुरक्षित
  • सुरक्षा के लिए ऑटोमेटिक ऑब्सटेकल व डिरेलमेंट डिटेक्शन।
  • कोच में 50 यात्रियों के बैठने और 250 लोगों के खड़े होने की क्षमता।
  • हर दो मिनट में आने-जाने की होगी फ्रीक्वेंसी, एनर्जी री-जनरेशन तकनीक से ऊर्जा की बचत ।

ये आ रही परेशानी

हबीबगंज रेलवे स्टेशन के सामने से रेलवे की लाइन के ऊपर से मेट्रो रूट गुजरना है। ऊपर से लाइन डालने के लिए रेलवे की अनुमति लगती है जो अभी तक नहीं मिल पाई है । ट्रेनों के निकलने के समय से मेट्रो का समय मैच करने के लिए एक समय चार्ट बनाना है जो नहीं बन पा रहा है।

काम समय पर पूरा करेंगे

दोनों शहरों में मेट्रो का काम समय सीमा के अंदर पूरे कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इंदौर में तेजी से काम चल रहा है। इंदौर में इस वर्ष के अखिरी तक मेट्रो का व्यावसायिक संचालन शुरू होने की संभावना है। -सिबी चक्रवर्ती एम, एमडी, मप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लि.

संबंधित खबरें...

Back to top button