बॉलीवुडराष्ट्रीय

जावेद अख्तर के तालिबान और RSS की तुलना करने वाले बयान पर बवाल, बीजेपी नेता ने कहा- ‘माफी मांगें वरना…’

मुंबई। मशहूर शायर और गीतकार जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना तालिबान से की है। वहीं शनिवार को बीजेपी की यूथ विंग ने जावेद अख्तर के मुंबई स्थित घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने उनसे माफी की मांग की। साथ ही भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि जब तक वह अपने बयान पर माफी नहीं मांगते हैं, तब तक देश में जावेद अख्तर और उनके परिवार से जुड़े सदस्यों की फिल्में रिलीज नहीं होने देंगे।

जावेद अख्तर का बयान शर्मनाक

जावेद अख्तर का बयान सामने आने के बाद राम कदम ने एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा कि ‘जावेद अख्तर का यह बयान न केवल शर्मनाक है बल्कि संघ और विश्व हिंदू परिषद के करोड़ों पदाधिकारियों और दुनियाभर में उनकी विचारधारा का पालन करने वाले करोड़ों लोगों के लिए दर्दनाक और अपमानजनक है।‘ भाजपा विधायक ने आगे कहा कि जावेद अख्तर अफगानिस्तान और पाकिस्तान में जाकर तालिबान के खिलाफ बयान देकर दिखाएं। भारत में हिंदू बहुसंख्यक है, इसलिए लोकतंत्र बरकरार है। जावेद अख्तर हिंदू समाज से माफी मांगें और अपना वक्तव्य वापस लें। वरना कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।’

जावेद अख्तर ने क्या कहा

इससे पहले मीडिया से बात करते हुए जावेद अख्तर ने कहा था कि ‘दुनियाभर में दक्षिणपंथी एक जैसी चीजें चाहते हैं।‘ उन्होंने कहा, ‘जैसे तालिबान एक इस्लामिक देश चाहता है वैसे ही ये लोग हैं जो हिंदू राष्ट्र चाहते हैं। ये लोग एक ही मानसिकता के हैं।‘ आगे वह कहते हैं, ‘बेशक तालिबान बर्बर है और उनकी हरकतें निंदनीय हैं लेकिन जो लोग आरएसएस, विहिप और बजरंग दल का समर्थन कर रहे हैं वे सभी एक जैसे हैं।

मुसलमानों के साथ मॉबलिंचिंग

जावेद अख्तर ने कहा कि दुनिया के सारे दक्षिणपंथी एक ही तरह के मिजाज के लोग होते हैं। भारत में अल्पसंख्यकों के साथ हुई मॉबलिंचिंग की घटनाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘यह पूरी तरह से तालिबान जैसा बनने से पहले का ड्रेस रिहर्सल है। ये सभी लोग एक ही तरह के हैं। सिर्फ इनके नाम अलग-अलग हैं।’

संबंधित खबरें...

Back to top button