खेल

बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने दिलाया गोल्ड, मनोज सरकार ने जीता ब्रॉन्ज

पहली बार शामिल किए गए बैडमिंटन में भारत का दबदबा

टोक्यो। पैरालिंपिक में भारत को शनिवार को चौथा गोल्ड मेडल मिला। प्रमोद भगत (भारत) ने SL3 कैटेगरी के फाइनल में डेनियल बेथेल (ब्रिटेन) को 21-14, 21-17 से हराया। इसी कैटेगरी से दूसरी खुशखबरी मनोज सरकार ने दी। उन्होंने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। मनोज ने तीसरे स्थान के मुकाबले में दाइसुके फॉजीहारा (जापान) को 22-20, 21-13 से हराया।
बैडमिंटन में पहली बार पैरिलिंपिक को शामिल किया गया है और इसमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। एसएल-4 कैटेगरी में डीएम सुहास यथिराज और एसएच-6 कैटेगरी में कृष्णा नागर फाइनल में पहुंचे हैं।

जानें दोनों कैटेगरी के बारे में

SL3 कैटेगरी के खिलाड़ियों के पैर गंभीर कमजोरी के शिकार होते हैं। ये खिलाड़ी स्टैंडिंग पॉजिशन में खेलते हैं। HH-6 कैटेगरी के खिलाड़ियों की लंबाई नहीं बढ़ती है। बैडमिंटन में विभिन्न कैटेगरी में 7 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इनमें से 6 सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button