
नई दिल्ली। बाबा सिद्दीकी की हत्या और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों ने सभी को चिंता में डाल दिया है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिल रही धमकियों के बाद एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लेकिन उनको धमकियां मिलना बंद नहीं हो रही हैं। ऐसे में सलमान का परिवार भी उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता में नजर आने लगा है। वहीं इन विवादों के बीच सलीम खान ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनका बेटा सलमान खान कभी माफी नहीं मांगेगा।
बाबा सिद्दीकी की हत्या का सलमान से लिंक?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलीम खान ने सलमान के करीबी होने की वजह से बाबा सिद्दीकी की हत्या होने की बात से इनकार कर दिया। सलमान खान के पिता और दिग्गज राइटर सलीम खान ने कहा कि, उनके परिवार को सलमान और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बीच कोई संबंध नहीं दिखता है। बाबा सिद्दीकी की हत्या को सलमान से कैसे जोड़ा जा सकता है।
सलीम खान ने आगे कहा, बाबा सिद्दीकी अच्छा दोस्त था। बहुत पुराना दोस्त था। अफसोस तो हुआ। अब क्या कर सकते हैं। बहुत से लोगों की उसने मदद भी की थी। अब कुछ लोगों के साथ उसका पंगा भी होगा, वो तो हमें पता नहीं। उसकी लाइफ के बारे में सब तो पता नहीं। जब धमकी मिली थी, तब मैंने उनसे ये कहा था कि, कुरान शरीफ में लिखा है- इज्जत और जिल्लत… जिंदगी और मौत खुदा के हाथ में है।
बिश्नोई समाज से माफी मांगेंगे सलमान?
सलीम खान ने बिश्नोई समाज से माफी मांगने की बात पर कहा कि, सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा। हमने कभी किसी कॉकरोच को भी नहीं मारा, हम इन सब चीजों में यकीन नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा कि, माफी मांगने का मतलब ये स्वीकार करना है कि उन्होंने काले हिराण को मारा है। सलमान किससे जाकर माफी मांगे? आपने कितने लोगों से माफी मांगी है। कितने जानवरों की आपने जान बचाई है?
हम हिंसा में विश्वास नहीं करते हैं, लोगों को पता है कि हम जमीन से जुड़े लोग हैं। बीइंग ह्यूमन कई लोगों की मदद कर रहा है, कोविड के दिनों में लंबी कतारे लगती थीं, हर दिन चार सौ से ज्यादा लोग मदद के लिए आते थे। सलीम खान का कहना है कि माफी उससे मांगी जाती है जिसके साथ आपने गलत किया हो… जिसको तकलीफ दी हो, जिसका धोखा दिया हो, जिसके साथ गुनाह किया हो।
सलमान को बताया बेगुनाह
सलीम खान ने बेटे सलमान को बेगुनाह बताते हुए कहा- सलमान ने कोई गुनाह किया है। आपने देखा है? आपको मालूम है? जांच पड़ताल की है? हमने तो कभी बंदूक का भी इस्तेमाल नहीं किया। सलमान ने कहा कि, मैं तो उस टाइम था भी नहीं… वो मुझसे झूठ नहीं बोलेगा। उसे जानवर मारने का शौक नहीं है, वो जानवरों से मोहब्बत करता है।
ये जबरन वसूली का केस है…
सलीम ने इसे जबरन वसूली का केस बताया। 5 करोड़ मांगने वाली बात बोले- ‘अभी फलां की डिमांड आई है कि 5 करोड़ दे दो, तो हम माफ कर देंगे। हमने तो शुरू से ही कहा है कि ये एक्सटॉर्शन का केस है।’
क्या है पूरा मामला
सलमान खान के खिलाफ धमकियों का सिलसिला 1998 में शुरू हुआ, जब हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया। सलमान को इसके लिए जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा भी सुनाई थी, हालांकि, बाद में उन्हें इस मामले में बेल मिल गई। बिश्नोई समुदाय इस शिकार को कभी भूल नहीं पाया। इस घटना के समय लॉरेंस बिश्नोई महज पांच साल का था। उसने बॉलीवुड स्टार को अपना मिशन बना लिया और निशाना बनाया। बिश्नोई गिरोह ने समय-समय पर सलमान को जान से मारने की धमकियां दी हैं।