इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : नेपाल के प्रधानमंत्री कल करेंगे महाकाल के दर्शन, प्रशासन ने की फाइनल रिहर्सल; देखें VIDEO

उज्जैन। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ दो जून को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीएम की अगवानी करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री प्रचंड इंदौर पहुंचने के बाद कल उज्जैन आएंगे। इस दौरान वह महाकाल मंदिर में पहुंचकर दर्शन करेंगे।

नेपाल पीएम की बेटी गंगा भी बाबा महाकाल का पूजन करेंगी। इसके बाद वे महाकाल लोक का भ्रमण करेंगे। इसी के चलते गुरुवार को प्रशासन ने फाइनल रिहर्सल कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया है।

नेपाल के पीएम करेंगे महाकाल की पूजा-अर्चना

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड चार दिवसीय भारत के दौरे पर हैं। वह दिल्ली से विशेष वायुयान से इंदौर आकर सड़क मार्ग से उज्जैन आएंगे। उज्जैन में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की अगवानी करेंगे। नेपाल के पीएम यहां करीब 1 घंटे तक रहेंगे। इस दौरान वह महाकाल लोक का भ्रमण कर भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना करेंगे।

तैयारियों को दिया अंतिम रूप

नेपाल पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। गुरुवार दोपहर को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने पूरे रूट पर मिनिट टू मिनिट फाइनल रिहर्सल कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस दौरान जहां-जहां से भी वाहनों का कार कैट गुजरा वहां यातायात बंद रखा गया। वहीं पूरे रास्ते भर पुलिस बल तैनात रहा।

मंदिर की परंपरा से होगा स्वागत

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि नेपाल पीएम के उज्जैन पहुंचने पर मंदिर की परंपरा अनुसार स्वागत किया जाएगा। वहीं एसपी सचिन शर्मा के मुताबिक पीएम के उज्जैन दौरे को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं।

(इनपुट – संदीप पांडला)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button