
गुना। शहर के कैंट थानांतर्गत देवेन्द्र सिंह की कोठी के निकट एक युवक और उसके साथी की तीन लोगों ने मारपीट कर दी। पहले आरोपियों ने युवक को बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया। यहां आरोपी युवक द्वारा उसकी बहन की शादी आरोपी से कराने का दबाव बनाया। जब युवक ने मना किया तो आरोपियों ने उसकी मारपीट कर दी। कैंट थाने में मामला दर्ज किया गया।
क्या है मामला ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी ललित कुशवाह पिता संतोष कुशवाह निवासी कोल्हूपुरा शिवाजी नगर ने अपने अमन कुशवाह के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई। गत रात उसके पास बलबीर कुशवाह का फोन आया और हनुमान चौराहा पर बुलाया गया। जिस पर वह अपने दोस्त अमन कुशवाह के साथ हनुमान चौराहा पर पहुंचा। जहां हमें बलबीर कुशवाह मिला और बोला कि आज बर्थडे है मेरे साथ चलो। हम सब देवेन्द्र सिह की कोठी के सामने वाले रामपाल यादव के मकान में बर्थडे मनाएंगे। जिस पर वह दोनों वहां चले गए। यहां उसे नरेन्द्र कुशवाह पिता कोमल कुशवाह निवासी रन्नौद एवं गगन पिता शिवेन्द्र रघुवंशी निवासी इंदार के मिले।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
इस दौरान बलबीर कुशवाह उससे बोला कि तेरी बहन की शादी मुझसे करा दें। जिस पर वह बोला कि मेरे घर वाले जहां करेंगे वहीं होगी। इसी बात पर से बलबीर कुशवाह, नरेन्द्र कुशवाह व गगन रघुवंशी तीनों ने उसे तथा उसके दोस्त अमन को कमरे में बंद कर लिया और मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने उन्हें पूरी रात और अगले दिन शाम 5 बजे छोड़ा। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
ये भी पढ़ें- Shivpuri News : दौड़ की प्रैक्टिस कर रही तीन छात्राओं को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत, दो घायल