दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। किसान आंदोलन से घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही तीन महिलाओं को डंपर ने रौंद दिया, हादसे में तीनों महिलाओं की मौत हो गई है। 2 महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद से डंपर चालक फरार है।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार तड़के पांचों महिलाओं को वापस पंजाब जाने के लिए स्टेशन पहुंचान था। जिसके लिए वो फुटपाथ पर बैठ कर ऑटो का इंतजार कर रहीं थीं। तभी अचानक झज्जर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने महिलाओं को रौंद दिया। इस हादसे में छिंदर कौर (60), अमरजीत कौर (58) और गुरमेल कौर (60) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं मेहर सिंह और गुरमेल (60) गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें बहादुरगढ़ से रोहतक PGI रेफर कर दिया है।