इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में चोइथराम मंडी के सब्जी व्यापारी का अपहरण : कॉलोनी के गेट से जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गए अज्ञात आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में एक मंडी कारोबारी के अपहरण का मामला सामने आया है। इलाके में रहने वाले चोइथराम मंडी के सब्जी व्यापारी का कुछ लोगों ने रविवार देर रात अपहरण कर लिया। कॉलोनी के गार्ड के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोग कारोबारी को बधंक बनाकर कार में बैठाकर ले गए। गार्ड ने व्यापारी को बचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की। वहीं पुलिस गार्ड की निशानदेही और इलाके में लगे कैमरे के आधार पर कारोबारी की तलाश कर रही है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, व्यापारी की पत्नी सैय्यद परवीन ने रविवार देर रात थाने पहुंचकर पति इरशाद हसन के अपहरण का मामला दर्ज करवाया। कॉलोनी के गार्ड सलाउद्दीन शेख ने परवीन को बताया कि, कुछ देर पहले आपके पति इरशाद कॉलोनी के गेट पर आए थे। उसी दौरान कार में आए कुछ अज्ञात लोगों ने इरशाद से मारपीट की और उसे अपने साथ गाड़ी में बंधक बनाकर ले गए। जिसके बाद इरशाद हसन को फोन लगाया, लेकिन उन्होंने नहीं उठाया। जिसके थोड़ी देर बाद फोन बंद आने लगा।

कॉलोनी के गार्ड सलाउद्दीन ने बताया कि, कार में आए लोग इरशाद पर एक्सीडेंट करने का आरोप लगा रहे थे। वे कह रहे थे कि तूने एक्सीडेंट किया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चोइथराम मंडी में सब्जी व्यापारी है इरशाद

जानकारी के अनुसार, इरशाद की पत्नी आसाम की रहने वाली है और इरशाद भोपाल के निशातपुरा हरी मजार हाउसिंग बोर्ड का रहने वाला है। वह इंदौर में चोइथराम मंडी में आलू-प्याज मंडी में कारोबार करता है। उनकी पाकीजा एंड संस के नाम से दुकान है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button