
नई दिल्ली। टेलीकॉम दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो की नेटवर्क डाउन होने के कारण देश के सभी हिस्सों में यूजर्स को काफी समस्या हो रही है। रिलायंस जियो यूजर्स ने Jio की इंटरनेट सर्विस को लेकर शिकायत की है। इस आउटेज की वजह से कई यूजर्स WhatsApp, Instagram, Telegram, X, Google और YouTube का ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। वहीं जियो की खराब इंटरनेट सर्विस को लेकर यूजर X पर #JioDown पोस्ट डाल रहे हैं।
यूजर्स को आ रही दिक्कत
Jio की आउटेज को लेकर करीब 3,000 से अधिक यूजर्स ने शिकायत की है। सबसे ज्यादा दिक्कत एक्स और स्नैपचैट के यूजर्स को हो रही है। Jio का नेटवर्क डाउन होने के कारण WhatsApp में दोपहर करीब 01:30 बजे दिक्कत आई। इंस्टाग्राम, गूगल, एक्स और स्नैपचैट के यूजर्स की भी यही हालत है। इस आउटेज की वजह क्या है फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है, न ही रिलायंस जियो ने इसे लेकर कुछ बताया है।
सबसे ज्यादा कंप्लेन मोबाइल यूजर्स की तरफ से आई हैं। दोपहर 1:25 बजे से यूजर्स ने जियो की खराब इंटरनेट सर्विस को लेकर शिकायत करना शुरू किया जो अब भी जारी है।
इंटरनेट एक्सेस की ज्यादा कंप्लेन
डाउनडिटेक्टर (रियल टाइम प्रॉब्लम और आउटेज मॉनिटरिंग वेबसाइट) के मुताबिक, 48 प्रतिशत से ज्यादा शिकायतें आई हैं, जो मोबाइल इंटरनेट एक्सेस से जुड़ी थीं। जबकि 47 फीसदी दिक्कतें जियो फाइबर (जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस) यूजर्स को आई हैं। वहीं केवल 5 फीसदी यूजर मोबाइल नेटवर्क को लेकर दिक्कत झेल रहे हैं।