ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

3 अगस्त को राजधानी भोपाल आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ‘उत्कर्ष और उन्मेष’ कार्यक्रम का करेंगी शुभारंभ; देखें रूट डायवर्जन प्लान

भोपाल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन अगस्त को राजधानी भोपाल आएंगी। यहां वे समावेशी साहित्य कार्यक्रम ‘उत्कर्ष और उन्मेष’ करेंगी। साहित्य अकादमी के सचिव के श्रीनिवासराव ने बताया कि आयोजन 3 से 6 अगस्त के बीच होगा। उन्होंने कहा कि ‘उन्मेष’ के हर संस्करण में नए विषयों को जोड़ने का प्रयास होता है, जिससे कि लेखकों के नए समूह को चर्चा में शामिल होने का अवसर मिल सके और उनकी सृजनात्मकता को नई दिशाएं प्राप्त हो सकें। इस साहित्य कार्यक्रम के साथ ही संगीत नाटक अकादमी द्वारा ‘उत्कर्ष’ शीर्षक से लोक एवं जनजातीय प्रदर्शनकारी कलाओं का राष्ट्रीय कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।

उत्कर्ष और उन्मेष कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी राष्ट्रपति

‘उत्कर्ष और उन्मेष’ समारोहों का उद्घाटन राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहेंगी। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को साहित्य अकादमी नई दिल्ली, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं संस्कृति विभाग, मध्य प्रदेश शासन संयुक्त रूप से आयोजित कर रहे हैं।

13 देशों के लेखक कार्यक्रम में होंगे शामिल

उन्मेष कार्यक्रम में 75 से अधिक कार्यक्रमों में 100 भाषाओं के 575 से अधिक लेखक सहभागिता कर रहे हैं। भारत के अतिरिक्त 13 अन्य देशों के लेखक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि ‘उन्मेष’ का यह दूसरा संस्करण है। पहला आयोजन गत वर्ष जून में शिमला में किया गया था।

देखें रूट डायर्वजन प्लान

पुराना विमानतल से रविंद्र भवन तक आवागमन के दौरान

  • यात्री बसों की डायवर्जन व्यवस्था -(समय प्रातः 10ः30 बजे से 05ः00 बजे तक)
  • इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये बसें हलालपुर बस स्टेण्ड पर समाप्त होंगी।
  • राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी।
  • (क्यूआर कोड को स्कैन कर वीवीआईपी के प्रस्तावित आवागमन के मार्ग को गूगल मैप पर देखें)
  • सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन -(समय प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक)
    रोशनपुरा चौराहे से पाॅलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पाॅलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

वैकल्पिक मार्ग

  • भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
  • सामान्य दो पहिया, चार पहिया वाहन – (समय प्रातः10ः45 बजे से 12ः00 बजे तक एवं दोपहर 03ः55 बजे से शाम 05ः00 बजे तक)
    रोशनपुरा चौराहे से पाॅलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, VIP रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पाॅलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  • बैरागढ़, राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाएं मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।
  • सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ , रातीबढ़ , झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे।
  • इसके अतिरिक्त भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ-ब्यावरा एवं राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

कार्यक्रम के दौरान

  • सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन -(समय 10ः30 बजे से शाम 05ः00 बजे तक)
  • पाॅलिटेक्निक चौराहे से रविन्द्र भवन, के.एन प्रधान, राजभवन एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  • सामान्य दो पहिया, चार पहिया एवं लोकपरिवहन वाहन – (समय 10ः30 बजे से शाम 05ः00 बजे तक)
  • पाॅलिटेक्निक चौराहे से रविन्द्र भवन, के.एन प्रधान, राजभवन एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

वैकल्पिक मार्ग

  • पाॅलिटेक्निक चौराहा से रोशनपुरा, भारत टाॅकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप/कार रोशनपुरा चौराहा, कन्ट्रोल रूम, लिली चौराहा होते हुए भारत टाॅकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।
  • रोशनपुरा चौराहा से भारत टाॅकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा,डीबी माॅल, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुए आवागमन कर सकेगी।

आम जनता से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात फोन नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।

ये भी पढ़ें- शिवराज कैबिनेट के फैसले : कर्मचारियों को मिलेगा चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ, सीधी में मड़वास और नर्मदापुरम में शिवपुर बनेगी नई तहसील

संबंधित खबरें...

Back to top button