जबलपुरमध्य प्रदेश

शहडोल में रोजगार दिवस: सीएम शिवराज बोले- गरीब का अन्न किसी को खाने नहीं दूंगा, जेल में पिसवाना है चक्की

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल में आज आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में 5 लाख से अधिक युवाओं को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत ऋण स्वीकृति के चेक वितरित किए। सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हर महीने में एक दिन रोजगार दिवस मनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गडकरी बोले- अगले 5 सालों में अमेरिका जैसी होंगी मप्र की सड़कें, सीएम ने कहा- उज्जैन में महाशिवरात्रि पर 21 लाख दीपक जलाए जाएंगे 

राशन में गड़बड़ की तो छोड़ना नहीं है

जनता को संबोधित करते हुए सीएम चौहान ने पीडीएस दुकानों में राशन वितरण में धांधली करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मैंने तय किया है कि राशन में अगर किसी ने गड़बड़ की तो छोड़ना नहीं है। हथकड़ी लगाकर जेल भिजवाकर चक्की पिसवाना है, ऐसे लोगों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। गरीब का अन्न किसी को खाने नहीं दूंगा, गड़बड़ करने वाले को चैन से जीने नहीं दूंगा।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में नरोत्तम मिश्रा: सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि, केंद्रीय जेल का किया निरीक्षण

617.89 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण

रोजगार दिवस कार्यक्रम पर सीएम ने कहा कि हर महीने में एक दिन रोजगार दिवस मनाया जाएगा। आज रोजगार दिवस के माध्यम से प्रदेश के 5 लाख 6 हजार लोगों को स्व-रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। 29 मार्च को फिर से रोजगार दिवस मनाकर लाखों लोगों को रोजगार दिया जाएगा। सीएम शिवराज ने 617.89 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

स्कूल की गणवेश समूह की बहनें बनाएंगी: सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि अंबानी हों या कोई और बड़ा उद्योगपति इन लोगों ने भी छोटी पूंजी से अपना काम शुरू किया था और बाद में बड़े उद्योगपति बन गए। मेरी बहनों आप भी छोटे उद्योग से बड़े उद्योग लगा सकती हो। असंभव कुछ नहीं है। हम सब मिलकर काम करेंगे। सीएम ने कहा कि आजीविका मिशन के लिए हमने तय किया कि स्कूल की गणवेश कोई ठेकेदार नहीं, बल्कि समूह की बहनें बनाएंगी। रेडी-टू-ईट बनाने का काम भी स्व-सहायता समूह को दिया जाएगा। धान, गेहूं की खरीदी भी बहनें करेंगीं।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में नरोत्तम मिश्रा: सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि, केंद्रीय जेल का किया निरीक्षण

दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जहां चाह होती है वहां राह होती है। असंभव दुनिया में कुछ भी नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है। देशभर में सड़कों का जाल, पानी का प्रबंध और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य हुए हैं।

शहडोल में लोगों को बेहतर इलाज मिला

सीएम शिवराज ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सीएम ने कहा कि शहडोल में मेडिकल कॉलेज होने से कोरोना काल में शहडोल के नागरिकों को रीवा और जबलपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ी। शहडोल में ही बेहतर इलाज मिला। कोविड के संकट के समय हमने न विकास के काम रुकने दिए और न ही जनता के कल्याण के कामों में कोई कमी आने दी।

शहडोल की हल्दी का हुआ चयन

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शहडोल जिले में एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत हल्दी का चयन किया गया है। हमारी स्व-सहायता समूह की बहनों ने बताया कि वह हल्दी बेचने का काम कर रही हैं। लोकल में भी हल्दी बेची जा रही हैं जरूरत पड़ने पर बैंगलुरु जैसे बड़े शहरों में भी भेजी जा रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button