वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप ने 5 नवंबर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 312 इलेक्टोरल वोट्स के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उनकी विरोधी कमला हैरिस केवल 226 वोट्स ही हासिल कर सकीं। राष्ट्रपति पद की दौड़ में जीत के लिए आवश्यक 270 वोट्स का आंकड़ा ट्रंप ने आसानी से पार कर लिया। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा 6 जनवरी को कैपिटल हिल पर होने वाले जॉइंट सेशन के दौरान होगी। यह प्रक्रिया उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की अध्यक्षता में होनी है क्योंकि वह सीनेट की अध्यक्ष हैं। मतलब कि कमला हैरिस ही डोनाल्ड ट्रंप को बतौर नए राष्ट्रपति के रूप में ऐलान करेंगी।
कैसे होता है राष्ट्रपति का चुनाव
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया इलेक्टोरल कॉलेज से की जाती है। इसके लिए जनता नहीं, बल्कि इलेक्टर्स राष्ट्रपति को चुनते हैं। अमेरिका में जनता सीधे राष्ट्रपति को वोट नहीं करती, बल्कि वह अपने राज्य के इलेक्टर्स को चुनती है। ये इलेक्टर्स राष्ट्रपति के चुनाव के लिए इलेक्टोरल कॉलेज में मतदान करते हैं।
हर राज्य की आबादी के अनुपात में इलेक्टर्स की संख्या तय होती है। कुल मिलाकर 538 इलेक्टर्स होते हैं और इनमें से 270 या अधिक वोट पाने वाले उम्मीदवार को राष्ट्रपति चुना जाता है। हर राज्य के इलेक्टर्स दिसंबर में अपनी-अपनी जगहों पर राष्ट्रपति के पक्ष में औपचारिक वोट डालते हैं, जिन्हें फिर प्रमाणित कर कांग्रेस को भेजा जाता है।
6 जनवरी को होगी आधिकारिक घोषणा
राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों की अंतिम गिनती और पुष्टि 6 जनवरी को कैपिटल हिल पर जॉइंट सेशन में होगी। उपराष्ट्रपति और सीनेट की अध्यक्ष कमला हैरिस इस जॉइंट सेशन का संचालन करेंगी। हर राज्य के प्रमाणित इलेक्टोरल वोट्स को पढ़ा जाएगा और गिनती पूरी होने के बाद आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
चार साल पहले हुई थी कैपिटल हिल पर हिंसा
चार साल पहले 2021 में 6 जनवरी के रोज, जो बाइडेन की जीत की घोषणा के बाद डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल हिल पर हमला कर दिया था। इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें एक पुलिस अधिकारी भी शामिल था। इस हिंसा को भड़काने के आरोप में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया गया था। वह अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति बने जिन पर दो बार महाभियोग चलाया गया। इस बार ट्रंप ने वादा किया है कि राष्ट्रपति बनने के बाद वह कैपिटल हिल हिंसा में शामिल 1,250 से अधिक आरोपियों को माफी देंगे।
20 जनवरी को होगी शपथ ग्रहण
यदि 6 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप की जीत की घोषणा हो जाती है, तो वह 20 जनवरी को औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। परंपरा के अनुसार, शपथ ग्रहण से पहले वह मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे।
One Comment