ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : बेमौसम बारिश और ओले से फसलें बर्बाद, तीन दिन जारी रहेगा बारिश का दौर, कई जिलों में ओले गिरने की संभावना

भोपाल। मध्य प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा से फसलें बर्बाद हो गई हैं। बारिश और ओले से खेतों पर खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। प्रभावित किसानों की मांग पर सरकार ने सर्वे भी शुरू करा दिया है। वहीं मौसम विभाग ने 9 मार्च तक तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है।

खेतों में फसलें आड़ी पड़ गई

सोमवार दोपहर बाद अचानक तेज हवाओं और बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। तेज हवाओं के साथ ही ओलावृष्टि इतनी तेज थी कि सीहोर, रायसेन, विदिशा और भोपाल आदि जिलो में अधपकी गेहूं की फसल खेतों में आड़ी हो गई। इससे होली के बाद फसल काटने की तैयारी में जुटे किसान को चिंता ने घेर लिया है।

दूसरी ओर मंदसौर, रतलाम, नीमच के साथ ही आलीराजपुर और आगर-मालवा, नलखेड़ा के कुछ हिस्सों में ओलों की मार से संतरा, एप्पल बोर (बेर), चना, सरसों की फसलें बिछ गई हैं। वहीं, रायसेन और विदिशा में गेहूं के साथ ही प्याज की फसल बर्बाद हो गई है। बैरसिया के ग्रामीण इलाकों में फसलें आड़ी पड़ गई। बादलों ने डेरा जमा रखा है, जिससे किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं।

मंदसौर जिले के बही चौपाटी के पास हाईवे पर ओलों की चादर बिछ गई।

इन जिलों में बारिश, गिर सकते हैं ओले

एमपी मौसम विभाग ने 9 मार्च तक तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है। अगले 24 घंटों में नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों एवं विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, उमरिया जिले में आंधी के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है।

इन जिलों में बारिश, गिर सकती है बिजली

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों एवं रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, अनूपपुर, उमरिया, छिंदवाड़ा, दमोह, छतरपुर में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।

एमपी में दो सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में 2 सिस्टम एक्टिव है। वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास ट्रफ के रूप में बना हुआ है। उसके प्रभाव से गुजरात पर एक प्रेरित चक्रवात बन गया है। इन दो मौसम प्रणालियों के कारण हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है। निचले स्तर पर हवा का रुख उत्तरी तो ऊंचाई पर दक्षिणी हवा चल रही है, ऐसे में विपरीत दिशाओं की हवाओं के टकराव के कारण मौसम बार बार बदल रहा है। मंगलवार को एक वेदर सिस्टम ईस्ट एमपी में गुजरेगा और फिर 8 मार्च तक छत्तीसगढ़ पहुंचेगा, ऐसे में प्रदेश में 9 मार्च तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update : भोपाल समेत मप्र के कई जिलों में मूसलाधार बारिश, तेज हवा के साथ गिरे ओलों से फसलों को बड़ा नुकसान

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button