भोपालमध्य प्रदेश

छतरपुर : ट्राले में घुसी तेज रफ्तार एंबुलेंस, बाल-बाल बचा ड्राइवर

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। ओरछा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे ट्राले से एक तेज रफ्तार एंबुलेंस जा टकराई। इस हादसे में एंबुलेंस के ड्राइवर को मामूली चोट आई है। जबकि, एंबुलेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, घटना देर रात छतरपुर-महोबा रोड के निवारी गांव के बीच की है। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि ड्राइवर नींद या नशे में रहा होगा, जिससे ये हादसा हुआ। वहीं, एंबुलेंस के ड्राइवर ने कहा कि हमा-निवारी गांव के पास बीच सड़क पर गाय आ जाने और उसे बचाने के चक्कर में एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्राले से जा टकराई।

ये भी पढ़ें- छतरपुर में बारातियों से भरी बस पलटी, दो लोगों की मौत; जानें कैसे हुआ हादसा

रेफर केस लेकर छतरपुर आए थे

एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया कि ये एंबुलेंस चंदला पीएचसी में तैनात है। देर रात जन्मी एक नवजात बच्ची को लेकर जिला अस्पताल आए थे। सोमवार तड़के सुबह 4 बजे वापस पीएचसी लौट रहे थे। तभी अचानक ये हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें- छतरपुर : बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, CM शिवराज ने ली रेस्क्यू की जानकारी

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button