बॉलीवुडमनोरंजन

NFT: अमिताभ की ‘मधुशाला’ के लिए पहले ही दिन लगी रिकॉर्ड बोली, 4 नवंबर तक चलेगा ऑक्शन

पिछली सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नॉन फंजिबल टोकन (NFT) कलेक्शन के लिए पहले दिन भारत में 5,20,000 डॉलर (करीब 3.88 करोड़ रुपये) की बोली लगी है। यह रिकॉर्ड बोली अमिताभ की आवाज में उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता मधुशाला के संग्रह के लिए लगाई गई है। इसके अलावा नीलामी में बिग बी के ऑटोग्राफ वाली फिल्मों के पोस्टर और कलेक्टबल्स शामिल किए गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भारत में पहले दिन लगने वाली सबसे ऊंची बोली है। ऑक्शन 1 नवंबर को शुरू हुआ था और 4 नवंबर तक चलेगा।

क्या होता है एनएफटी

एनएफटी का फुल फॉर्म है नॉन फंजीबल टोकन है। इसमें किसी भी आर्ट पीस, म्यूजिक, इन-गेम्स और वीडियोज को डिजिटल फॉर्मेट में सुरक्षित किया जाता है। इन्हें किसी प्रॉपर्टी की तरह ही ऑनलाइन खरीदा और बेचा जा सकता है।

ओनर का होता है अधिकार

एनएफटी कलेक्शन Guardian Link’s Anti-RIP NFT टेक्नॉलजी पर आधारित है। इससे NFT कॉपी होने से बचती है और ऐसे इस पर ओनर का एक्सक्लूसिव राइट होता है। ये ऑक्शन 1 नवंबर से शुरू हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दिन मधुशाला के लिए अब तक की सबसे ऊंची बोली लगी थी जो कि 3.13 करोड़ थी और 3.8 करोड़ तक पहुंच गई है और अभी दो दिन बाकी हैं।

बिग बी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

अमिताभ बच्चन इन दिनों केबीसी होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वह आयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी नजर आने वाले हैं और ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button