
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल (Shahdol) जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। रोड पर खड़े ट्रक से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, ये घटना शहडोल जिले के बुढ़ार थाना अंतर्गत की है। मंगलवार दोपहर को अनूपपुर से शहडोल की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक रूंगटा तिराहे के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। हादसे में मरने वालों में बाइक सवार नरेंद्र लोनी, रामू लोनी और अर्जुन साहू शामिल हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर बुढ़ार पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस दर्ज किया मामला
पुलिस के अनुसार तिराहे पर ट्रक पहले से खड़ा था। तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने ट्रक के पीछे बाइक घुसा दी। इसमें सवार तीनों की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है। तीनों मतृक सेमरा गांव के रहने वाले हैं। तीनों युवक नशे में थे या नहीं इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।
ये भी पढ़ें: VIDEO : मुरैना रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल