
भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी साल होने से यहां सवाल पूछने और पत्र लिखने का सिलसिला चल रहा है। इसी बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा। उन्होंने ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर के पदों पर की जा रही नियम विरुद्ध नियुक्तियों की एसटीएफ गठित कर जांच कराने की मांग की है।
ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर के पद पर धांधली के आरोप
दिग्विजय सिंह ने नियुक्ति में धांधली के आरोप लगाते हुए कहा, मध्य प्रदेश उद्यमिता विकास केंद्र के माध्यम से पेसा ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर के पदों पर भाजपा से जुड़े अनुषांगिक संगठन के लोगों को बिना साक्षात्कार के नियुक्ति देना, प्रदेश के अनुसूचित जनजाति सहित गरीब वर्ग के योग्य बेरोजगार नौजवानों के साथ धोखा व अन्याय है।
सीएम शिवराज को लिखा पत्र
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पेसा एक्ट के तहत अनुसूचित जनजाति के लिए अधिसूचित ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर के 89 पदों पर उद्यमिता विकास केंद्र के माध्यम से नियुक्ति होनी थी, केंद्र की तरफ से 8 फरवरी को 900 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार निरस्त किए जाने की सूचना जारी की गई थी, मुझे मालूम चला है कि आपकी पार्टी से जुड़े अनुषांगिक संगठन के लोगों की बिना साक्षात्कार के नियुक्ति की जाने की प्रक्रिया चल रही है।
#भोपाल : #ग्रामीण_विकास_विभाग द्वारा #पेसा_एक्ट के तहत #अनुसूचित_जनजाति के लिए अधिसूचित ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर के पदों पर बिना साक्षात्कार के नियुक्ति की गई। ये प्रदेश के अनुसूचित जनजाति सहित गरीब वर्ग के नौजवानों के साथ धोखा है : पूर्व मुख्यमंत्री #दिग्विजय_सिंह@digvijaya_28… https://t.co/GkAEP8UZ71 pic.twitter.com/a72tddwgRN
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 16, 2023
STF गठित कर जांच कराने की मांग
इस तरह प्रदेश के हजारों गरीब, अनुसूचित जनजाति के युवाओं के साथ अन्याय उचित नहीं है। नियम विरुद्ध की जा रही इन नियुक्तियों की एसटीएफ गठित कर जांच कराने की मांग की है।