ताजा खबरराष्ट्रीय

कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद बनाए गए CBI के डायरेक्टर, दो साल का रहेगा कार्यकाल; 25 मई से संभालेंगे कार्यभार

नई दिल्ली। कर्नाटक के मौजूदा पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रवीण सूद को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। CBI के मौजूदा डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त होने के बाद सूद कार्यभार संभालेंगे। 1986 बैच के IPS अधिकारी सूद दो साल तक इस पद पर रहेंगे।

तीन अधिकारियों के नाम हुए थे शॉर्ट लिस्ट

शनिवार को सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग हुई थी, जिसमें तीन नाम शॉर्टलिस्ट किए गए थे। पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय कमेटी ने प्रवीण सूद का नाम फाइनल किया। इस कमेटी में पीएम मोदी के अलावा, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, नेता विपक्ष लोकसभा अधीर रंजन चौधरी भी शामिल रहे। सूद के अलावा शॉर्टलिस्ट किए गए नामों में मध्य प्रदेश के DGP सुधीर सक्सेना और सीनियर IPS ताज हासन का नाम शामिल था।

1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं सूद

सीबीआई के मौजूदा निदेशक सुबोध कुमार मुंबई पुलिस कमिश्नर थे और मुंबई पुलिस कमिश्नर से वह सीबीआई निदेशक बने थे। सीबीआई डायरेक्टर का कार्यकाल दो साल का होता है लेकिन इसे बढ़ाकर पांच साल तक किया जा सकता है। प्रवीण सूद 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें ऐसे समय में सीबीआई निदेशक का पद संभाल रहे हैं, जब एजेंसी कई संवेदनशील मामलों की जांच कर रही है।

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था नालायक

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले DGP प्रवीण सूद को नालायक कहा था। उनका कहना था कि, वह तीन साल से DGP हैं, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं। उनके खिलाफ FIR होनी चाहिए। शिवकुमार ने आरोप लगाया था कि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर सूद ने 25 केस दर्ज किए, लेकिन भाजपा नेताओं पर एक भी केस दर्ज नहीं किया। शिवकुमार ने कहा था कि,  चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनी तो सूद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button