कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

Corona Update: घातक हुआ कोरोना! नए केस के साथ बदल रहे कोरोना के लक्षण; इन्हें ना करें इग्नोर

देश में कोरोना केस के ग्राफ में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 2259 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2614 लोग ठीक भी हुए। इसी के साथ नए मरीजों में कोरोना के नए लक्षण देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट्स ने लोगों को इन नए लक्षणों के बारे में आगाह किया है।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल मामले: 4,31,31,822
एक्टिव केस: 15,044
कुल रिकवरी: 4,25,92,455
कुल मौतें: 5,24,323
कुल वैक्सीनेशन: 1,91,96,32,518
रिकवरी रेट: 98.75%
मृत्यु दर: 1.22%

इन 5 राज्यों में संक्रमण सबसे ज्यादा

देश के 5 राज्यों में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस मिले हैं। इसमें दिल्ली में 520, केरल में 501, महाराष्ट्र में 316, हरियाणा में 267 और यूपी में 129 नए केस सामने आए हैं। इन 5 राज्यों में 76.72 केस सामने आए हैं। जबकि 23.02% नए केस सिर्फ दिल्ली में मिले हैं।

नए केस में दिखे कोरोना के नए लक्षण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों ने बताया है कि नए मरीजों में पेट दर्द और दस्त की परेशानी देखी जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार कोरोना के नए मरीजों में 20% लोगों को दस्त की शिकायत है। कुछ कोरोना मरीजों दस्त के अलावा कोई और कोरोना के लक्षण नहीं देखे गए हैं। बता दें कि इससे पहले कोरोना की लहरों में मरीजों को बुखार, कोल्ड, बदन दर्द और सिर दर्ज जैसे परेशानियां हो रही थी।

ये भी पढ़ें- Corona Virus : MP में 55 नए संक्रमित मिले, इस शहर में सबसे ज्यादा मामले; एक्टिव मरीजों की संख्या 250 पार

बच्चों में कोरोना के लक्षण

डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों में दस्त की शिकायत सबसे ज्यादा देखी जा रही है। किसी भी वायरल संक्रमण से ग्रसित होने पर आमतौर पर भी बच्चों में सबसे ज्यादा दस्त की शिकायत देखी जाती है। इसके साथ ही कुछ मरीजों को दस्त के साथ-साथ पेट दर्द की भी प्रॉब्लम हो रही है।

ये भी पढ़ें- कोरोना और हार्ट अटैक के बीच क्या कनेक्शन है? आजकल क्यों बढ़ गए हैं हार्ट अटैक के केस

इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज

डॉक्टरों का यह मानना है कि ओमिक्रॉन का BA.2 वेरिएंट से संक्रमित लोगों में पेट संबंधी परेशानी देखी जा रही है। इनमें ज्यादातर पेट दर्द और दस्त जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं। इसके साथ ही कुछ मरीजों में रात को नींद न आना, ध्यान भटकना आदि जैसी समस्या देखी जा सकती है। हालांकि, कुछ मरीजों को पहले के लक्षण जैसे बुखार, सर्दी, खांसी, सिर दर्द और कमजोरी की प्रॉब्लम हो रही है।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button