ताजा खबरमध्य प्रदेश

भाजपा विधायक प्रदीप पटेल एसपी के सामने हुए दंडवत पूर्व मंत्री संजय पाठक ने पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र

हमारी जान खतरे में है - भाजपा विधायक प्रदीप पटेल और संजय पाठक

रीवा। प्रदेश के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल और संजय पाठक ने अपनी जान को खतरा होने को बताकर सियासी हलचल मचा दी है। मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक एसपी ऑफिस पहुंचते हैं और गुंडों से रक्षा करने की बात कहते हुए एसपी रत्ना ठाकुर और एडिशनल एसपी अनुराग पांडे के सामने दंडवत हो जाते हैं। एसपी ने बताया कि विधायक ने कहा कि गुंडे मेरी हत्या कराना चाहते हैं उनसे रक्षा करो

नशा तस्करों का विरोध करने पर मुझे जान का खतराकुछ दिन पहले पुलिस अवैध शराब पकड़ने गई थी, जिन पर शराब माफिया ने हमला कर दिया। इसमें एक पुलिसवाला गंभीर घायल हुआ। नशा तस्करों का विरोध करने से मुझे भी खतरा है, इसी से एसपी के सामने जान बचाने की गुहार लगाने गया था। जो पुलिस टीम पर हमला कर सकता है, तो उसके सामने विधायक किस खेत की मूली है। -प्रदीप पटेल, विधायक, मऊगंज

मेरे घर के आसपास संदिग्ध लोग घूम रहे

पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक संजय पाठक ने कटनी एसपी को पत्र लिखकर अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी है। उन्होंने कहा कि मुझे कई सूत्रों से सतर्क रहने का इनपुट मिला है। भोपाल, कटनी और जबलपुर स्थित आवास के आसपास संदिग्ध लोगों की सक्रियता भी दिखी है। पाठक के आधार कार्ड में छेड़छाड़ का मामला भी सामने आया है। किसी के द्वारा आधार में उनका स्थायी पता बदलकर चंडीगढ़ के जीरकपुर कर दिया गया।

‘पीपुल्स समाचार’ से पाठक ने बताया कि आधार में छेड़छाड़ को लेकर उन्होंने एफआईआर दर्ज करा दी है। मामले में पुलिस ने दिल्ली में दबिश भी दी है। उन्हें पिछले 7-8 महीनों से ऐसी जानकारी मिल रही है कि उनके साथ कोई घटना हो सकती है।इसलिए उनकी सुरक्षा को खतरा है।पाठक कटनी जिले के विजयराघवगढ़ सीट से विधायक हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button