
भुवनेश्वर। देश के अलग-अलग राज्यों में बाढ़ और बारिश के कारण तबाही जैसे हालात बने हुए हैं। वहीं ओडिशा के 6 जिलों में बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। यहां आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए।
किन जिलों में हुई मौतें?
ओडिशा सरकार के मुताबिक, बिजली गिरने के कारण अंगुल में 1, बोलंगीर में 2, बौध में 1, जगतसिंहपुर में 1, ढेंकनाल 1 और खोरधा में 4 की मौत हुई है। वहीं जो लोग घायल हुए हैं वो खोरधा जिले के रहने वाले हैं। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अभी भी कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावनाएं हैं।
10 persons died & 3 persons injured in 6 districts of Odisha, due to lightning: SRC, Govt of Odisha pic.twitter.com/hsR2Zeylkd
— ANI (@ANI) September 2, 2023
मई में तीन लोगों की हुई थी मौत
विशेष राहत आयुक्त ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि, “2 सितंबर को बिजली गिरने के कारण 6 जिलों में 10 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हुए हैं।” इससे पहले भी बिजली गिरने के कारण ओडिशा में कुछ लोगों की मौत हो गई थी। मई में नयागढ़ जिले में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से एक महिला सहित तीन लोगों की जान चली गई थी।
बिजली के साथ बारिश का कहर
ओडिशा के कई जिलों में इस समय भारी बारिश होने के साथ ही बिजली का भी कहर देखने को मिल रहा है। विशेष आयुक्त के कार्यालय के अनुसार ओडिशा के कई तटीय इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ बिजली देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा के भुवनेश्वर और कटक में 126 मिमी और 95 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
लोगों को बचाने के लिए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। राहत-बचाव के कार्य के लिए कई टीमें लगी हुई हैं। इसके अलावा कोलकाता में भी बारिश के कारण आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।