खेलताजा खबर

शशांक के नाबाद अर्धशतक से पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया

आईपीएल : इस जीत से अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंचा पंजाब

अहमदाबाद। शशांक सिंह के नाबाद अर्धशतक की मदद से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के बेहद रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हरा दिया। टाइटंस के 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम नूर अहमद (32 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 13वें ओवर में 111 रन तक पांच विकेट गंवाकर संकट में थी, लेकिन शशांक ने 29 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों से नाबाद 61 रन की पारी खेलकर टीम को 7 विकेट पर 200 रन के विजयी स्कोर तक पहुंचा दिया।

शशांक ने जितेश शर्मा (आठ गेंद में दो छक्कों से 16 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 39 और आशुतोष शर्मा (17 गेंद में तीन छक्के और एक चौके से 31 रन) के साथ 7वें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी करके पंजाब की जीत सुनिश्चित की। गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 48 गेंद में चार छक्कों और छह चौकों से नाबाद 89 रन की पारी खेली। उन्होंने साई सुदर्शन (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी करने के अलावा राहुल तेवतिया (आठ गेंद में नाबाद 23) के साथ 14 गेंद में 35 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर चार विकेट पर 199 रन तक पहुंचाया।

शशांक सिंह का भोपाल कनेक्शन

भोपाल निवासी शशांक सिंह मध्य प्रदेश के सीनियर आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में स्पेशल डीजी शैलेश सिंह के बेटे हैं। वे छत्तीसगढ़ की टीम की तरफ से रणजी खेलते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button