ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

रानी कमलापति की मूर्ति के सामने अश्लील डांस मामला, हिरासत में युवक; सांसद आलोक शर्मा की शिकायत पर FIR दर्ज

भोपाल। राजधानी में रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने अश्लील रील बनाने के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवक की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है। उसकी पहचान 23वीं बटालियन में पदस्थ जितेंद्र के रूप में हुई है। इस मामले में सांसद आलोक शर्मा ने भी पुलिस कमिश्ननर से शिकायत की थी। फिलहाल श्यामला हिल्स युवक से पूछताछ कर रही है।

वीडियो हुआ था वायरल

कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने अश्लील डांस करते हुए रील बनाने वाले युवक का वीडियो वायरल हुआ था। आरोपी गिन्नौरी स्थित केबल स्टे ब्रिज की दीवार पर चढ़कर मूर्ति के सामने इशारे करते हुए डांस कर रहा था।

युवक पर NSA लगाने की मांग

सांसद आलोक शर्मा तक जब यह वीडियो पहुंचा तो उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सांसद आलोक शर्मा और हिंदू संगठनों द्वारा 16 सितंबर को पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को ज्ञापन सौंपकर दोषी युवक के खिलाफ एनएसए लगाकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। आलोक शर्मा ने कहा कि यह कृत्य संपूर्ण समाज और राष्ट्र का अपमान है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने शिकायत मिलने के बाद संबंधित थाना श्यामला हिल्स पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए।

सांसद आलोक शर्मा ने कहा- भोपाल में राजा भोज और रानी कमलापति का गौरवशाली इतिहास रहा है। रानी कमलापति की प्रतिष्ठा को स्थापित करने के लिए मैंने  महापौर रहते हुए, जहां रानी कमलापति ने जोहर किया था (छोटा तालाब के ऊपर) उस स्थान पर उनकी विशाल प्रतिमा स्थापित कराई और उनके नाम से ब्रिज का निर्माण कराया है।

ये भी पढ़ें- Bhopal Viral Video : राजधानी में रानी कमलापति का अपमान! गिन्नोरी में स्थापित मूर्ति के सामने युवक ने किया अश्लील गाने पर डांस

संबंधित खबरें...

Back to top button