
भोपाल/बैतूल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी 230 सीटों पर शुक्रवार 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। जिसको लेकर गुरुवार को मतदान दल सभी पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो रहे हैं। इसी बीच बैतूल जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के मुलताई में विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर आए एक मतदान कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। वहीं, उज्जैन में भी मतदान कर्मी के बेहोश होने की जानकारी आई है।
कर्मी के सीने में अचानक दर्द उठा
जानकारी के अनुसार, मुलताई नगर के कन्या शाला बूथ क्रमांक 123 पर पी 3 के पद पर तैनात शाहपुर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में चौकीदार के पद पर पदस्थ भीमराव पुत्र भोजू (55) का निधन हुआ। वे स्ट्रॉन्ग रूम के पास मतदान दलों के लिए सामग्री वितरण स्थल पर पहुंचे थे। जहां उनके सीने में तेज दर्द हुआ। तत्काल उन्हें सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। चुनाव ड्यूटी के दौरान ही उन्हें सीने में तेज दर्द उठा था, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। अचानक से कर्मचारी की मौत की खबर लगते ही सेक्टर अधिकारी अस्पताल पहुंचे और उनके परिजनों को सूचना भेजी।
उज्जैन में मतदान कर्मी हुईं बेहोश
इधर, उज्जैन में भी मतदान कर्मी रंजीता अस्थमा अटैक से बेहोश हो गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
बल्क SMS पर रोक लगाई
माइक्रो ऑब्जर्वर, पीठासीन व सेक्टर अधिकारियों की टीमों को अलर्ट रहने और चुनाव के दौरान संदिग्ध गतिविधियों से दूर रहने के लिए कहा गया है। जीपीएस से हर वाहन की लोकेशन मिलती रहेगी। चुनाव आयोग ने प्रदेश में मोबाइल, कम्प्यूटर और अन्य संसाधनों से किए जाने वाले बल्क SMS को बैन कर दिया है। इसके चलते दो दिन तक सामान्य SMS ही किए जा सकेंगे।
शाम से थमा चुनावी शोरगुल
मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी शोरगुल का दौर बुधवार शाम 6 बजे थम गया। प्रचार के अंतिम दिन सभी सियासी दलों और प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इसी क्रम में आज (17 नवंबर को) प्रत्याशी अब सिर्फ जनसंपर्क कर सकेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने सभी 230 सीटों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान की प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की है।
5 करोड़ 60 लाख से ज्यादा वोटर चुनेंगे नई सरकार
प्रदेश में 230 सीटों पर चुनाव के लिए 64523 मतदान केंद्र और 103 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 17 हजार संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जहां सुरक्षा के नजरिए से सेंट्रल फोर्स की तैनाती होगी। प्रदेश के सभी 55 जिलों में मतदाताओं की कुल संख्या 5 करोड़ 60 लाख 58 हजार 521 है, जिनमें 2 करोड़ 87 लाख 82 हजार 261 पुरूष और 2 करोड़ 71 लाख 99 हजार 586 महिलाएं हैं। इसके अलावा थर्ड जेंडर के 1292 वोटर हैं। एमपी में कुल 75 हजार 382 सर्विस वोटर भी हैं, जो डाक मतपत्रों के जरिए पहले ही वोट डाल चुके हैं। आंकड़ों की बात करें तो एमपी में 2018 के मुकाबले 5 साल में 25 लाख 85 हजार 856 मतदाता बढ़ गए हैं।
नक्सल प्रभावित केंद्रों पर 8, शेष जगह 11 घंटे वोटिंग
प्रदेश के बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिलों की कुछ विधानसभा सीटों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। बालाघाट जिले के बैहर, लांजी और परसवाड़ा के सभी पोलिंग बूथ पर और मंडला जिले के बिछिया और मंडला के 8 मतदान केंद्रों के साथ डिंडोरी के 40 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक केवल 8 घंटे वोटिंग होगी। प्रदेश के शेष मतदान केंद्रों पर वोटिंग का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक तय हुआ है।
नियम के अनुसार, शाम 6 बजे तक जो भी मतदाता पोलिंग सेंटर पर मतदान की कतार में लगे होंगे, वे वोटिंग कर सकेंगे। इसके साथ ही इस बार 60 फीसदी से अधिक यानी 35 हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा दी गई है। यहां होने वाली हर गतिविधि पर दिल्ली और भोपाल से सीधी नजर रखी जा सकेगी। इधर, प्रदेश के ग्रामीण और दूरदराज के अंचलों में मतदान दलों को सामग्री के साथ रवाना करने का काम शुरू हो गया है, जबकि शहरी क्षेत्रों के मतदान दलों को मतदान के एक दिन पहले रवाना किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – MP Election 2023 : प्रदेश की 230 सीटों के लिए वोटिंग कल, मतदान दल रवाना; GPS से होगी गाड़ियों की निगरानी