
हेमंत नागले, इंदौर। बिजली की समस्या को लेकर विदुर नगर के 50 से अधिक रहवासी कलेक्टर जनसुनवाई पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों से अपनी समस्या का समाधान करने की आवेदन भी दिया। आवेदनकर्ताओं का कहना था कि इलाके में कई दिनों से बिजली की समस्या जस की तस बनी हुई है।
इसके बावजूद भी मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। समस्या का समाधान ना होने के कारण वह मंगलवार जनसुनवाई में पहुंचे।
#इंदौर : बिजली की समस्या को लेकर कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे विदुर नगर के 50 से अधिक रहवासी। हाथों में पोस्टर 'बिजली दो हमारा है भी अधिकार' लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे। बोले- कर्मचारी और अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।#indore @IndoreCollector #PeoplesUpdate #MPNews #Electricity… pic.twitter.com/7GyGPIRpzY
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 30, 2023
शिकायत पर कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान
क्षेत्र में लगातार केबल फॉल्ट के कारण समस्या विकराल हो रही है। जनसुनवाई में पहुंचे प्रवासी संघ के लोगों का कहना था कि विदुर नगर फूटी कोठी इलाके में लगातार समस्या जस की तस बनी हुई है। लेकिन, कर्मचारी अधिकार ध्यान नहीं देते। कई बार शिकायत के बाद जब समस्या का समाधान नहीं मिला तो वह इंदौर कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे, जहां पर उन्हें कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। जनसुनवाई में पहुंचे लोगों के हाथों में पोस्टर थे, जिनमें ‘बिजली दो हमारा है भी अधिकार’ लिखा था।