ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : हिंदू महासभा को नाथूराम गोडसे का जन्मदिन मनाने से रोका, कार्यकर्ता और पुलिस में झड़प, क्षेत्र में फोर्स तैनात

ग्वालियर। शहर में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का जन्मदिन मनाने के दौरान हंगामा हो गया। हिंदू महासभा ने काली माता मंदिर पर बापू के हत्यारे गोडसे का जन्मदिन मनाने कार्यक्रम रखा था। जिसके लिए सभी कार्यकर्ता यहां इक्ट्ठा हुए। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बापू के हत्यारे का जन्मदिन मनाने से रोका। इस दौरान कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प व धक्का-मुक्की भी हुई।

क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात

कार्यकर्ताओं में रोष को देखते हुए जलाल खां की गोठ क्षेत्र में कई थानों का फोर्स तैनात किया गया है। हिंदू महासभा के कार्यकर्ता गोडसे की तस्वीर रखकर पूजन और फल वितरण करना चाहते थे। लेकिन, इससे पहले ही पुलिस ने तस्वीर छीन ली। जिस पर कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। तनाव बढ़ता देख अन्य थानों से फोर्स बुलाया गया। वहीं हिंदू महासभा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर देश में जगह-जगह गोडसे की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है।

पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते

गौरतलब है कि हर साल 15 नवंबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पुण्यतिथि को हिंदू महासभा बलिदान दिवस के रूप में मनाती है। पिछले साल भी हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे के साथ उनके साथी रहे नारायण आप्टे को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में हिंदू महासभा ने गोडसे का पूजन किया था।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button