ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

खजुराहो : मैदान नहीं छोड़ेगा ‘इंडिया’, किसी प्रत्याशी को समर्थन देने की तैयारी

फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी को फॉर्म वापस लेने की धमकी

भोपाल। खजुराहो संसदीय सीट पर सपा प्रत्याशी मीरा यादव का फॉर्म रिजेक्ट होने पर इंडिया ब्लॉक भाजपा और बसपा के अलावा किसी अन्य पार्टी या निर्दलीय को समर्थन दे सकता है। उस प्रत्याशी के लिए कांग्रेस, सपा समेत सभी सहयोगी दलों के कार्यकर्ता काम करेंगे। यह निर्णय शनिवार को इंडिया ब्लॉक की प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में हुई बैठक में लिया गया। हालांकि सपा ने आयोग और सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है।

इंडिया ब्लॉक की बैठक के बाद सहयोगी दलों की संयुक्त पत्रकार वार्ता में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा के एजेंट और सर्वेंट की तरह काम किया। हम भाजपा के लिए खुला मैदान नहीं छोड़ेंगे। हम आपसी सहमति से मौजूदा प्रत्याशियों में से किसी एक को समर्थन देंगे।

समय से पहले दूसरा सेट दिया पर नहीं लिया: यादव

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने कहा कि नामांकन के दिन तीन बजे से पहले प्रत्याशी मीरा यादव फॉर्म का दूसरा सेट जमा करने के लिए गईं थीं, लेकिन उनका दूसरा फॉर्म सेट नहीं लिया गया। निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा के इशारे पर ऐसा किया। उन्होंने बताया कि मीरा यादव के पति दीपनारायण यादव सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाएंगे। वहीं किसी अन्य को समर्थन देने पर विचार करेंगे।

जिला स्तर पर भी होगी ‘इंडिया’ की बैठकें

इंडिया ब्लॉक की बैठकें अब जिला स्तर पर भी होंगी। प्रदेश स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में आम आदमी पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल, माकपा के राज्य सचिव जसविंदर सिंह, प्रमोद प्रधान, भाकपा के राज्य सचिव शैलेन्द्र शैली, एनसीपी (शरद पवार) के अध्यक्ष राजू भटनागर, राजद के प्रदेश अध्यक्ष मोनू यादव, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) से अपूर्व दुबे आदि शामिल हुए।

पूर्व IAS राजा भैया को धमकी, फॉर्म वापस लो

खजुराहो से ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी पूर्व आईएएस, आरबी प्रजापति (राजा भैया) ने मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायत में कहा कि 5 अप्रैल को राम विशाल बाजपेयी ने मुझे दोपहर 1.36 बजे अपने मोबाइल नंबर 9754427020 से मेरे मोबाइल नंबर 9752068493 पर फोन किया और 16 मिनट 04 सेकंड बात कर पर्चा वापस लेने को कहा। उन्होंने खजुराहो लोस से उम्मीदवारी और किसी भी बोर्ड या निगम से अध्यक्ष पद की पेशकश की, बाजपेयी भाजपा कार्यकर्ता हैं। दोपहर 1.55 बजे भाजपा नेता राजा द्विवेदी ने नंबर 9617488948 से फोन किया, उन्होंने भी वही बात की। 2.26 बजे अमित बाजपेयी उपाध्यक्ष, जपं ने 9753574342 नंबर से फोन किया और उम्मीदवारी वापस लेने का दबाव डाला। राजा भैया ने कहा मेरे साथ कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है।

मुझसे इसलिए खफा हैं प्रजापति: द्विवेदी

प्रजापति ने अपने शिकायती पत्र में राजा द्विवेदी पर दबाव डालने का आरोप लगाया। ”पीपुल्स समाचार ” से द्विवेदी ने कहा कि प्रजापति उनसे इसलिए खफा हैं क्योंकि विधानसभा चुनाव में उनके आग्रह पर मैं भी चुनाव प्रचार में नहीं निकल पाया था ।

शिकायत लोकप्रियता पाने की कवायद: भाजपा

खजुराहो सीट के प्रत्याशी आर बी प्रजापति की शिकायत कोरी लोकप्रियता पाने की कवायद है। ऐसे लोगों की जमानत ही बच जाए यही आश्चर्य है। प्रजापति का यह कहना भी हास्यास्पद है कि उन्हें किसी भाजपा कार्यकर्ता ने नामांकन वापस लेने का दबाव डाला। भाजपा का हमेशा ही स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भरोसा करती है। – आशीष अग्रवाल मीडिया प्रभारी मप्र भाजपा

संबंधित खबरें...

Back to top button