जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur News : गोरखपुर के रितिक अपार्टमेंट में पुलिस का छापा, नशे में धुत्त मिला पूर्व ASP का बेटा और डॉक्टर, बिल्डरों के लाड़ले

जबलपुर। शहर के गोरखपुर थानांतर्गत क्षेत्र में स्थित रितिक अपार्टमेंट में चल रही हाई प्रोफाइल पार्टी में देर रात पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान दबोचे गए युवकों में नशे में धुत्त पूर्व एएसपी राजेश तिवारी के बेटे सहित उद्योगपति, बिल्डर और डॉक्टरों के लाड़ले शामिल थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जब फ्लैट के अंदर घुसी तो अधिकारी भी हैरान रह गए। पूरे घर को युवक-युवतियों ने बार की तरह सजा रखा था। पुलिस आ गई जैसे ही ये बात सभी को पता चली अधिकांश ने जहां जगह मिली वहां से दौड़ लगा दी। सूत्र तो ये भी बता रहे हैं कि इस पार्टी में लड़कियां भी मौजूद थीं जिन्हें एक-एक कर मौके से जाने कह दिया गया, इसमें कितनी सच्चाई है ये तो पुलिस ही बता सकती है।

13 पर FIR दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस के अल सुबह 3 बजे पुलिस को भसीन मार्केट निवासी कुछ लोगों ने शिकायत की और कहा कि तेज साउंड और शोर-शराबे के कारण वे और उनके बीमार पिता सो नहीं पा रहे। इस बात जांच करने मौके पर पुलिस गई तो फ्लैट में प्रवेश करते ही दरवाजे पर पूर्व एएसपी राजेश तिवारी के बेटे राहुल तिवारी ने अधिकारियों से अभद्रता करते हुए कहा कि यहां क्यों आए हो…। यहां रेव पार्टी चल रही है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर सभी को एक ओर खड़ा कर पूरी पार्टी का वीडियो बनाया और थाने ले जाकर 13 पर एफआईआर दर्ज कर दी।

सोशल मीडिया में इसका पूरा विडियो भी वायरल है। बड़ा सवाल ये भी है कि जिस तरह आबकारी एक्ट और अन्य मामलों में पुलिस कार्रवाई करती है वैसा यहां कम ही दिखा। जानकारों का ये भी कहना है कि शराब के साथ मौके पर अन्य मादक पदार्थ भी मिले थे पर मामूली धाराओं में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला रफा-दफा कर दिया है।

ब्रीथ एनालाइजर में राहुल टॉप पर

पढ़ाई में ये नौनिहाल टॉप किए हों या नहीं पर ब्रीथ एनालाइजर के ग्राफ में इनका सामी मिलना दूभर है। थाने में दर्ज एफआईआर के दौरान हुए टेस्ट में पूर्व एएसपी राजेश तिवारी के पुत्र राहुल टॉप पर दिख रहे हैं। सवाल ये भी हैं कि ऐसे पूर्व के मामलों और जांच में कड़ी कार्रवाई और धाराएं लगाने वाली पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल मामले को महज चार धाराओं में समेट दिया।

मौके पर किसके मिले लेडीज पर्स ?

एफआईआर में रेव पार्टी चल रही है। इस बात का जिक्र राहुल के द्वारा कहना पुलिस बता रही है। पुलिस के बनाए वीडियो में कुछ लेडीज पर्स भी एक किनारे रखे दिख रहे हैं लेकिन, एफआईआर में एक भी लड़की का नाम नहीं है। सवाल ये हैं कि जब पुलिस को मौके पर लड़के मिले तो लेडीज पर्स किसके हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रेव पार्टी में सिर्फ 8 हजार रुपए कीमत की शराब की बोतलें व 80 हजार रुपए कीमत के डीजे को जब्त करने की कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज से मिलने जा रहीं कांग्रेस नेत्री नूरी खान को पुलिस ने किया नजरबंद, सामने आए धक्का-मुक्की के VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button