
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 5 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बता दें कि बुधवार दोपहर को दुबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में ये यात्री संक्रमित पाए गए हैं। इनमें भोपाल के एक ही परिवार के 3 यात्री, इंदौर और बड़वानी के 1-1 यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
सागर में युवाओं ने नहीं लगवाई थी वैक्सीन!
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3639 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बता दें कि तीसरी लहर में अब तक 22 वर्षीय युवक-युवती की मौत हो गई है। दोनों सागर के रहने वाले थे। दोनों को वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगा था।
ग्वालियर में ओमिक्रॉन की एंट्री
ग्वालियर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। दो दिन पहले चंडीगढ़ से लौटे DRDE (रक्षा अनुसंधान तथा विकास स्थापना) के वरिष्ठ वैज्ञानिक को सर्दी, खांसी और जुकाम था। जिसके बाद टेस्ट करवाने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं DRDE लैब में जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट में ओमिक्रॉन का म्यूटेंट मिला है। बता दें कि भोपाल, इंदौर और छिंदवाड़ा में भी मरीजों में ओमिक्रॉन का म्यूटेंट मिल चुका है।
4 बड़े शहरों में कोरोना मरीज
- प्रदेश में 1,169 मामलों के साथ इंदौर फिर से हॉटस्पॉट बन गया है। जिसके बाद अब इंदौर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4,825 हो गई है।
- भोपाल में 572 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2441 हो गई है।
- ग्वालियर में 555 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या अब 1697 हो गई है।
- जबलपुर में 210 नए संक्रमित मिले हैं, एक्टिव केस की संख्या अब 1052 हो गई है।