ताजा खबरराष्ट्रीय

PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ी कार्रवाई : पंजाब पुलिस के 7 अफसर सस्पेंड, फिरोजपुर में पाक बॉर्डर के पास 20 मिनट रुका था काफिला

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में राज्य सरकार अब एक्शन में है। फिरोजपुर के तत्कालीन एसपी ऑपरेशन गुरबिंदर सिंह को निलंबित करने के बाद छह और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। घटना जनवरी 2022 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले की है, जब एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी बठिंडा से सड़क मार्ग से फिरोजपुर के हुसैनीवाला जा रहे थे।

इन लोगों को किया गया निलंबित

5 जनवरी, 2022 को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक से जुड़े मामले में 7 पुलिस अधिकारी – बठिंडा एसपी गुरबिंदर सिंह, डीएसपी परसन सिंह, डीएसपी जगदीश कुमार, इंस्पेक्टर तेजिंदर सिंह, इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह, इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह और एएसआई राकेश कुमार को निलंबित किया गया है।

गुरबिंदर सिंह पर लापरवाही के आरोप

उस समय गुरबिंदर सिंह सांगा फिरोजपुर एसपी (ऑपरेशन) के पद पर तैनात थे। इस घटना के बाद उनका बठिंडा तबादला कर दिया गया था। गुरबिंदर सिंह को ड्यूटी में कोताही का जिम्मेदार माना गया है। वह मौजूदा समय में बठिंडा में एसपी के पद पर तैनात थे। सरकार ने यह कार्रवाई 18 अक्टूबर 2023 को भेजी गई डीजीपी की रिपोर्ट के आधार पर की है। इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक कमिटी का गठन किया था।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, पांच जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंजाब के फिरोजपुर में दौरा था। उन्हें हुसैनीवाला जाना था। भारी बारिश के कारण पीएम सड़क मार्ग से बठिंडा से फिरोजपुर के हुसैनीवाला जा रहे थे। उसी दौरान हुसैनीवाला से 30 किलोमीटर पहले रास्ते में किसानों ने ट्रैक्टर खड़े कर हाइवे बंद कर दिया। जिसकी वजह से फिरोजपुर के प्यारेआणा फ्लाईओवर पर पीएम मोदी का काफिला करीब 20 मिनट रुका रहा। कुछ प्रदर्शनकारी काले झंडे लेकर उनकी गाड़ी के काफी करीब पहुंच गए थे। तब पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनाम एसपीजी ने मोर्चा संभाला।

तलवंडी भाई-फिरोजपुर हाईवे पर बना फ्लाईओवर बेहद असुरक्षित क्षेत्र है। यहां से पाकिस्तान सीमा की दूरी सिर्फ 10 किलोमीटर थी। जब रास्ता नहीं खुला तो पीएम मोदी के काफिले को वापस लौटना पड़ा। वे बठिंडा के भिसियाना एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से दिल्ली वापस लौट आए। इस दौरान पीएम मोदी ने भिसियाना एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों से कहा था कि, ‘अपने सीएम को धन्यवाद कहना, मैं जिंदा लौट आया हूं।’

ये भी पढे़ं- फिरोजपुर में PM मोदी की सुरक्षा में चूक, रैली रद्द; केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से मांगी रिपोर्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button