
सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर चुनावी राज्य MP के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी आज 12 अगस्त 2023 को मध्य प्रदेश के सागर दौरे पर रहेंगे। यहां वे बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास के भव्य मंदिर-विशाल स्मारक का भूमि-पूजन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सभा स्थल ढाना पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी पिछले 11 महीने में सातवीं बार मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंच रहे हैं।
पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
सुबह 11:50 बजे : पीएम मोदी वायु सेना के विमान से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे।
दोपहर करीब 1 बजे : खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
दोपहर 1.05 बजे : हेलीकॉप्टर से दोपहर 2.05 बजे बड़तूमा हेलीपैड पर पहुंचेंगे। बड़तूमा हैलीपेड से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल जाएंगे।
दोपहर 2.15 बजे से 2.30 बजे तक : संत रविदास महाराज के मंदिर व स्मारक का भूमिपूजन करेंगे।
दोपहर 2.35 बजे : बड़तूमा हैलीपेड आएंगे।
दोपहर 2.45 बजे : हेलीकॉप्टर से 3.05 बजे ढाना एयर स्ट्रिप पहुंचेंगे।
दोपहर 3.15 बजे : ढाना जनसभा स्थल पहुंचेंगे।
शाम 4.15 बजे : ढाना एयर स्ट्रिप से हेलीकाप्टर द्वारा खजुराहो रवाना होंगे। जहां से वे वायुयान द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
इससे पहले मोदी शहडोल आए थे
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी की एक महीने से अधिक समय के अंदर यह दूसरी यात्रा होगी। इससे पहले एक जुलाई को मोदी ने शहडोल जिले के पकरिया गांव में आदिवासी नेताओं, स्वयं सहायता समूहों की सदस्य महिलाओं और युवा फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ बातचीत की थी।
#सागर के #बडतूमा में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर का 3D वीडियो जारी, 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे भूमिपूजन, देखें VIDEO#MPNews #PeoplesUpdate #संत_रविदास_मंदिर #SantRavidasTemple @narendramodi #Sagar #MadhyaPradesh @ChouhanShivraj pic.twitter.com/Z4xkot0cvS
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 11, 2023
सागर में होगा समरसता यात्राओं का समापन
संत शिरोमणि रविदास के मंदिर निर्माण के लिए निकाली जा रही यात्रा का 12 अगस्त को सागर में समापन होगा। सुशासन का मूलमंत्र देने वाले संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर निर्माण के लिए मध्य प्रदेश में समरसता यात्राएं निकाली गईं, जिनके माध्यम से जनता तक संत जी के समरसता का संदेश पहुंचाया गया। इन 18 दिवसीय यात्राओं का शुभारंभ 25 जुलाई को हुआ था और यात्रा का समापन 12 अगस्त को सागर में होगा, जहां प्रधानमंत्री श्री मोदी संत रविदास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को समर्पित मंदिर और संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे।
समागम में देश भर से 400 से 500 संत होंगे शामिल
मंदिर निर्माण में हर प्रदेशवासी की सहभागिता हो सके, इसके लिए गांव की एक मुट्ठी मिट्टी और नदी का जल एकत्रित किया गया, ताकि इसे मंदिर निर्माण में उपयोग किया जा सके। कल होने वाले इस समागम में देश भर से 400 से 500 संत उपस्थित रहेंगे। भाजपा सरकार ने 8 फरवरी 2023 को इस देवतुल्य कार्य को लेकर घोषणा की थी। इस संकल्प की सिद्धी के लिए प्रदेश के 5 स्थानों नीमच, मांडव धार, श्योपुर, बालाघाट एवं सिंगरौली से एक साथ पांच यात्राएं 25 जुलाई को प्रारंभ हुई। यात्राएं प्रदेश के हर गांव से मिट्टी एवं सभी विकासखण्डों की 313 नदियों से जल का सांकेतिक संग्रहण एवं जनजागरण करते हुए 12 अगस्त सागर पहुंचेंगी।