इंदौरमध्य प्रदेश

खंडवा : हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाने जा रहे दो लोगों की बेरहमी से हत्या; एक की आंख निकाली दूसरे का सिर कुचला

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मंगलवार सुबह हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ताल्याधड़ के जंगल में स्थित हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाने जा रहे दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने बलम और फरसे से हमला किया। एक व्यक्ति की दो आंखें निकाल ली। वहीं, दूसरे व्यक्ति का सिर कुचल दिया। घटना की जानकारी मिलते ही खालवा टीआई गणपत कनेल पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंची।

मृतकों की हुई पहचान

खालवा पुलिस जैसे ही घटनास्थल पर पहुंची तो वहां दो व्यक्तियों के शव पड़े हुए थे। मृतकों की पहचान 40 वर्षीय बद्रीलाल पुत्र जगदीश यादव और 55 वर्षीय तुलसीराम पुत्र हीरालाल यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों ग्राम नामापुर के रहने वाले थे। सुबह करीब 8 बजे घात लगाकर बैठे हत्यारों ने इस घटना को अंजाम दिया। एफएसएल के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

पुलिस ने घटनास्थल को सील किया

सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय से एसपी विवेक सिंह भी घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है। डॉग स्क्वॉड की मदद से घटनास्थल पर सर्चिंग की जा रही है। एसपी सिंह ने मृतकों के परिवार से घटना के संबंध में पूछताछ की है। इसके साथ ही पुलिसकर्मी जंगल में सबूत जुटाने के साथ-साथ आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि घटना को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button