अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

मिमिक्री मामले पर PM मोदी ने उपराष्ट्रपति को फोन कर बांटा दर्द, कहा- आपने जो सुना, वो अपमान मैं 20 साल से सह रहा हूं; राष्ट्रपति मुर्मू भी आहत

नई दिल्ली। टीएमसी के लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर मजाक उड़ाया था, अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को फोन कर इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने ने धनखड़ से कहा कि आपको जो आज सुनना पड़ा है, वो मैं पिछले 20 सालों से सुन रहा हूं, ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

पीएम मोदी ने बांटा अपना दर्द

राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर इस मामले में उनसे बात की है। धनखड़ ने अपने ट्वीट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया, उन्होंने संसद परिसर में कुछ माननीय सांसदों की घृणित नाटकीयता पर बहुत दुख व्यक्त किया। उन्होंने मुझे बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से इस तरह के अपमान को सहते आ रहे हैं, लेकिन यह तथ्य कि भारत के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ और वह भी संसद में, ऐसा हो सकता है, दुर्भाग्यपूर्ण है।
ट्वीट में आगे जगदीप धनखड़ लिखते हैं, मैंने प्रधानमंत्री से कहा- कुछ लोगों की हरकतें मुझे अपना कर्तव्य निभाने और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों को बनाए रखने से नहीं रोक सकती। मैं तहे दिल से उन मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हूं। कोई भी अपमान मुझे अपना रास्ता बदलने पर मजबूर नहीं कर सकता।

राष्ट्रपति मुर्मू ने घटना की निंदा की

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी उपराष्ट्रपति की मिमिक्री कर मजाक उड़ाए जाने की घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर पोस्ट में लिखा, जिस तरह से उपराष्ट्रपति का संसद भवन में अपमान किया गया है उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। चुने हुए प्रतिनिधि अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन अभिव्यक्ति भी गरिमा के अनुसार होना चाहिए। हमें अपने संसदीय परंपरा पर गर्व है और देश की जनता भी इस परंपरा को बनाए रखने की उम्मीद कर रही होगी।

घटना दुर्भाग्यपूर्ण : लोकसभा स्पीकर

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

मिमिक्री एक कला है- नकल उतारने वाले सांसद

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने इस मामले पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बहुत सम्मान करता हूं, उन्हें ठेस पहुंचाने का मेरा कोई मकसद नहीं था। जहां तक बात मिमिक्री की है, तो ये तो एक कला है।

यह है मामला

दरअसल, संसद के दोनों सदनों से 90 से ज्यादा विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया। मंगलवार को संसद से सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्षी दल मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान श्रीरामपुर से टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा के सभापति धनखड़ की मिमिक्री कर रहे थे। उनकी मिमिक्री पर वहां मौजूद सांसद को ठहाके लगाते हुए देखा जा सकता है, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मिमिक्री को अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे।

विपक्षी सांसदों की इस हरकत पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है। धनखड़ ने भी सदन में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से कहा था कि कहीं तो बख्श दो।

ये भी पढ़ें- Donald Trump को कोर्ट से तगड़ा झटका, नहीं लड़ पाएंगे राष्ट्रपति चुनाव; जानें क्या है पूरा मामला…

ये भी पढ़ें- 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी Kangana Ranaut! एक्ट्रेस के पिता ने किया बड़ा खुलासा, बोले- जहां से भाजपा टिकट देगी, वहीं से मैदान में उतरेगी बेटी…

संबंधित खबरें...

Back to top button