ताजा खबरराष्ट्रीय

बिहार में विपक्ष पर बरसे मोदी : बोले- इंडी गठबंधन को पसंद नहीं आ रहीं मोदी की गारंटियां, राम मंदिर से लेकर जंगलराज का भी किया जिक्र

नवादा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार दौरे के दौरान नवादा में जनसभा की। जिसमें उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडी गठबंधन, राम मंदिर, टुकड़े-टुकड़े गैंग, जंगलराज और तीन तलाक जैसे मुद्दों को लेकर इंडी गठबंधन को आड़े हाथ लिया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, विपक्ष के लोग गठबंधन बनाकर भ्रष्टाचारियों को छुड़ाने की साजिश रच रहे हैं। देश तोड़ने वाले भ्रष्टाचारियों को बचाने वालों को जनता माफ करेगी क्या? इन लोगों को सत्ता की लत लग चुकी है। इसलिए इन्हें सत्ता से दूर रखना जरूरी है। इंडी गठबंधन के नेता चुनाव मैदान में कहीं नजर नहीं आ रहे। पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन में प्रधानमंत्री पद को लेकर फूट पड़ गई है। उन्होंने कहा इंडी गठबंधन में पिछले 15 दिन से तूफान चल रहा है। एक नेता हठ पकड़कर बैठे हैं कि जब तक इंडी गठबंधन उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगा तब तक वह चुनावी मैदान में नहीं जाएंगे।

राम मंदिर जनता के चंदे से बना है : PM मोदी

पीएम मोदी ने राम मंदिर को लेकर कहा कि, इंडी गठबंधन के मन में मंदिर को लेकर जहर है, विपक्ष के जो नेता राम मंदिर के दर्शन करने आए, उनको 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया। रामनवमी आ रही है साथियों ऐसा पाप करने वालों को भूलना नहीं। राम मंदिर सरकारी तिजोरी से नहीं बना, बल्कि लोगों के चंदे से बना है। किसी ने 5, तो किसी ने 10 रुपए दिए। विपक्ष ने कहा कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे।

टुकड़े-टुकड़े गैंग की भाषा बोल रहा विपक्ष

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस के बड़े नेता कहते हैं कि राजस्थान आकर मोदी 370 हटाने की बात क्यों करते हैं। लेकिन वो समझ लें इसी बिहार के युवाओं ने कश्मीर को बचाने के लिए अपनी शहादत दी है। राजस्थान के कितने बेटे कश्मीर की सुरक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर चुके हैं। ये टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले ऐसी भाषा बोल रहे हैं।

विपक्ष मोदी की गारंटी को रोकना चाहती है : पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, इंडी अलायंस के नेता कहते हैं कि मोदी को जो गारंटी देता है, उस पर बैन लगना चाहिए। क्या विपक्ष मोदी की गारंटी से घबरा गए हैं। मोदी का गारंटी देना ही गैरकानूनी है। क्या मोदी गैरकानूनी काम कर रहा है। देशवासियों को मेहनत करने की गारंटी देता हूं, तो क्या ये गुनाह है।

लोगों को दिलाई जंगलराज की याद

पीएम मोदी ने नाम लिए बिना लालू यादव को घेरा और जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा- पहले बिहार की बहन-बेटियों को घर से बाहर निकलने में डर लगता था। आज बिहार में धुएं से आजादी की गारंटी है, नवादा में 2 लाख से ज्यादा उज्जवला कनेक्शन हैं। बिहार के साढ़े 8 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है।

पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें…

  • पीएम मोदी ने I.N.D.I.A ब्लॉक पर हमला बोलते हुए कहा कि, यहां गठबंधन एक उम्मीदवार खड़ा करता है, तो दूसरा दल कहता है कि असली उम्मीदवार कोई और है, आपस में ही लड़ रहे हैं। ये मजबूरी में एक साथ आए हैं, I.N.D.I.A गठबंधन मतलब देश विरोधी नफरती ताकतों का ठिकाना। इस गठबंधन के लोग भारत को बांटने की बात करते हैं। कांग्रेस और आरजेडी एक भी वोट पाने के हकदार नहीं हैं। इन लोगों को सत्ता की लत लगी हुई है। ये सत्ता से बाहर जाते ही पानी से निकली मछली की तरह छटपटाते हैं।
  • साथियों मैंने लाल किले से कहा था कि, यही समय है और सही समय है। हम लोग मिलकर काम करें तो भारत विकासित हो सकता है। अपनी गरीबी दूर कर सकता है। हमें इस मौके को गंवाना नहीं है। इसलिए 2024 का लोकसभा चुनाव काफी अहम हो गया है। बीते 10 साल में बिहार के लोगों ने देशहित में लिए गए अनेक बड़े निर्णय देखे हैं। आज बिहार में आधुनिक एक्सप्रेस वे बन रहे हैं। रेलवे का आधुनिकीकरण हो रहा है। वंदे भारत जैसी ट्रेनें बढ़ रहीं हैं। आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। यह सब आपके वोट के कारण हो रहा है।
  • मोदी देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है। मैं भी आप ही की तरह गरीबी को जीकर यहां आया हूं। मैं कभी भूल नहीं सकता की 2014 के पहले देश की स्थिति क्या थी। देशवासी या तो कच्चे घरों में रहने को मजबूर थे या बेघर थे। देश के लोग खुले में शौच जाने को मजबूर थे गरीबों के पास ना गैस कनेक्शन था ना नल से जल आता था। गरीब का राशन बिचौलिए खा जाते थे। अस्पताल में इलाज के लिए गरीब को दर-दर भटकना पड़ता था। साथियों, गरीब का बेटा मोदी गरीबों का सेवक है। मैं जब तक देश के हर भाई बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा।

ये भी पढ़ें-कांग्रेस नेता सिंघवी ने किया हाईकोर्ट का रुख, राज्यसभा चुनाव परिणाम को दी चुनौती; कहा- ऐसा कहीं नहीं होता, लॉटरी में जिसका नाम निकले, वो ही हार जाए

संबंधित खबरें...

Back to top button