
सिंगापुर। सिंगापुर एयरलाइंस की लंदन से सिंगापुर जा रही फ्लाइट में एक यात्री की मौत हो गई है। जबकि, 30 घायल हो गए। इसकी वजह खतरनाक टर्बुलेंस को बताया गया है। एयरलाइन ने बयान जारी कर घटना की पुष्टि की है। टर्बुलेंस के बाद फ्लाइट की बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान 211 यात्री और 18 क्रू मेंबर के साथ लंदन से सिंगापुर जा रहा था।
बैंकॉक में स्टैंडबाय पर थी मेडिकल टीम
सिंगापुर एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि बोइंग 777-300 ER विमान को रास्ते में गंभीर झटकों (टर्बुलेंस) का सामना करना पड़ा और उसे थाईलैंड के बैंकॉक की ओर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा, जहां यह स्थानीय समयानुसार 3:45 बजे सुरक्षित रूप से उतर गया। बैंकॉक के सुवर्णभूमि एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि हमारी एक मेडिकल टीम स्टैंडबाय पर थी। वहीं, एयरलाइन ने कहा, ‘हमारी प्राथमिकता विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराना है।
एयरलाइन के एक सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार उड़ान में कुल 211 यात्री और चालक दल के 18 सदस्य सवार थे। फ्लाइट की लैंडिंग के तुरंत बाद एम्बुलेंस की कई गाड़ियां एयरपोर्ट पहुंची। घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या होता है टर्बुलेंस?
विमानन के क्षेत्र में टर्बुलेंस शब्द काफी इस्तेमाल होता है। टर्बुलेंस या हलचल असल में एयर फ्लो में दबाव और रफ्तार में आया अचानक परिवर्तन होता है, जिससे विमान को धक्का लगता है। विमान चलते-चलते ऊपर-नीचे हिलने लगता है। अनियमित वर्टिकल मोशन में चला जाता है यानी अपने नियमित रास्ते से हट जाता है। इसी को टर्बुलेंस कहते हैं। कई बार टर्बुलेंस से अचानक ही विमान ऊंचाई से कुछ फीट नीचे आने लगता है।
यही वजह है कि टर्बुलेंस की वजह से विमान में सवार यात्रियों को ऐसा लगता है, जैसे विमान गिरने वाला है। टर्बुलेंस में प्लेन का उड़ना कुछ हद तक वैसा ही है, जैसे-उबाड़-खाबड़ सड़क पर कार चलाना। टर्बुलेंस की वजह से मामूली झटकों से लेकर तेज और लंबे झटके महसूस किए जा सकते हैं, जिसके नतीजे बेहद भयावह भी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Indigo Airline : मुंबई-वाराणसी फ्लाइट में ओवरबुकिंग, खड़ा दिखा यात्री तो रनवे से वापस लौटा विमान
One Comment