प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार सुबह निधन हो गया है। अपनी मां के निधन के बाद भी पीएम मोदी ‘कर्तव्य पथ’ पर डटे हुए हैं। मां का अंतिम संस्कार करने के बाद पीएम मोदी अपने निर्धारित कार्यक्रमों में ऑनलाइन शामिल हो रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने 30 दिसंबर का कोई कार्यक्रम रद्द नहीं किया है। वह वर्चुअली सभी कार्यक्रमों और बैठकों में शामिल हो रहे हैं।
PM मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में हावड़ा से जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर उसे देश को समर्पित किया।
Prime Minister Narendra Modi to flag off Vande Bharat Express connecting Howrah to New Jalpaiguri, in West Bengal, via video conferencing.
(Visuals from Howrah Railway Station) pic.twitter.com/mE19OIFmn6
— ANI (@ANI) December 30, 2022
ये है PM मोदी का आज का शेड्यूल
- हावड़ा से जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।
- बंगाल में आज 7,800 करोड़ रुपए की लागत के विकाय कार्यों का लोकार्पण होगा।
- न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी जाएगी।
- जोका-तारातला खंड कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन का उद्घाटन किया जाना है।
गंगा परिषद बैठक की अध्यक्षता करेंगे पीएम
कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक पीएम मोदी की अध्यक्षता में होनी है। इस दौरान स्वच्छता संबंधी कई सीवरेज इन्फ्रा परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी। वहीं, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल और स्वच्छता संस्थान का भी उद्घाटन किया जाना है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर मां हीराबेन के निधन की जानकारी दी। सुबह 7:45 बजे अहमदाबाद पहुंचने के बाद वे सीधे गांधीनगर के रायसण गांव में भाई पंकज मोदी के घर गए। पार्थिव देह यहीं रखी गई थी। जिसके बाद पीएम मोदी के पहुंचते ही अंतिम यात्रा शुरू हुई और सेक्टर-30 स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।
शुक्रवार सुबह उन्होंने ट्वीट कर लिखा- शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम। मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।
ये भी पढ़ें- PM Modi Mother Death News: पंचतत्व में विलीन हुईं मां हीराबेन, भावुक मन… नम आंखों से पीएम मोदी ने दी मुखाग्नि
सांस लेने में हो रही थी दिक्कत
पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन शुक्रवार तड़के 3:30 बजे अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में हुआ। वे 100 साल की थीं। मंगलवार देर रात अचानक सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी।
4 दिसंबर को मां हीराबेन से मिले थे पीएम मोदी
गुजरात चुनाव में मतदान करने से पहले पीएम मोदी 4 दिसंबर को अपनी मां हीराबेन से मिलने गांधीनगर उनके आवास पहुंचे थे। यहां उन्होंने मां से मिलकर पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था।
मां के 100वें जन्मदिन पर की थी मुलाकात
पीएम मोदी ने 18 जून को मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर गांधी नगर स्थित घर जाकर उनका आशीर्वाद लिया था। मां के 100वें जन्मदिन को स्पेशल बनाते हुए पीएम मोदी ने उनके साथ पूजा-अर्चना की थी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपनी मां के पैर धोए और उसके बाद उस पानी को अपनी आंखों से लगाया।
ये भी पढ़ें- PM Modi Gujarat Visit : 100वें जन्मदिन पर मां हीराबेन से मिले पीएम मोदी, पैर धोकर लिया आशीर्वाद