अंतर्राष्ट्रीय

G20 Summit 2022 : UN पर जमकर बरसे PM मोदी, बोले- यूएन भी नहीं रोक पाया रूस-यूक्रेन जंग; G20 से दुनिया को उम्मीदें, बाली में ऋषिक सुनक से की मुलाकात

इंडोनेशिया के बाली में मंगलवार से G20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 समिट में शिरकत के लिए सोमवार को ही इंडोनेशिया की राजधानी बाली पहुंचे। शिखर सम्मेलन के शुरू होने से पहले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। बता दें कि पीएम मोदी 16 नवंबर तक बाली में रहेंगे। 45 घंटे के दौरे में मोदी 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह 10 से ज्यादा नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं।

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

‘UN भी नहीं रोक पाया रूस-यूक्रेन जंग’

फर्स्ट सेशन में G20 नेताओं के बीच फूड एंड एनर्जी सिक्योरिटी पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना और इसके बाद यूक्रेन संकट ने दुनिया में तबाही मचाई है। UN भी इन मुद्दों पर कुछ नहीं कर पाया। हमें यूक्रेन-रूस जंग को रोकने का रास्ता खोजना होगा। इसकी वजह से ग्लोबल सप्लाई चेन पर बुरा असर पड़ा है।

G20 सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी

‘भारत ने सुनिश्चित की फूड सिक्योरिटी’

जी-20 के मंच से पीएम मोदी ने कहा कि महामारी के दौरान भारत ने अपने 1.3 बिलियन नागरिकों की फूड सिक्योरिटी सुनिश्चित की। साथ ही अनेकों जरूरत मंद देशों को भी खाने-पीने के सामानों की सप्लाई की। फूड सिक्योरिटी के संदर्भ में फर्टिलाइजर्स की वर्तमान किल्लत भी एक बहुत बड़ा संकट है। आज फर्टिलाइजर्स की किल्लत कल की फूड-क्राइसिस है, जिसका समाधान विश्व के पास नहीं होगा।

विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष डेविड मलपास से मिले पीएम मोदी।

‘G20 से दुनिया को उम्मीदें’

पीएम मोदी ने कहा कि खाद की कमी कल का खाद्य संकट है, जिसका हल दुनिया के पास नहीं है। हमें खाद और खाने की चीजों, दोनों की सप्लाई चेन को स्थिर और यकीनी बनाए रखने के लिए आपसी समझौता करना चाहिए। इस दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जी-20 से दुनिया को बहुत उम्मीदे हैं।

इसके अलावा पीएम मोदी ने यूरोपीय देशों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि दुनिया की तरक्की के लिए भारत की ऊर्जा सुरक्षा अहम है, क्योंकि भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है। हमें ऊर्जा की सप्लाई पर किसी भी पाबंदी को बढ़ावा नहीं देना चाहिए और ऊर्जा बाजार में स्थिरता यकीनी की जानी चाहिए।

सेनेगल के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष मैकी सैल से मिले पीएम मोदी।

‘असफल रहा यूएन’

पीएम मोदी ने कहा कि हमें इस बात को स्वीकार करने से भी संकोच नहीं करना चाहिए कि संयुक्त राष्ट्र जैसी मल्टीलैटरल संस्थाएं इन मुद्दों पर निष्फल रही हैं और हम सभी इनमें जरूरी सुधार करने में भी असफल रहे हैं। इसलिए आज जी-20 से विश्व को अधिक अपेक्षाएं हैं, हमारे समूह की प्रासंगिकता और बढ़ी है।

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे से मिले पीएम मोदी।

‘दुनिया के विकास के लिए भारत महत्वपूर्ण’

पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक विकास के लिए भारत की ऊर्जा सुरक्षा महत्वपूर्ण है। क्योंकि, भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि हमें ऊर्जा की आपूर्ति पर किसी भी प्रतिबंध को बढ़ावा नहीं देना चाहिए और ऊर्जा बाजार में स्थिरता सुनिश्चित की जानी चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि 2030 तक हमारी आधी बिजली अक्षय स्रोतों से पैदा होगी। भारत में स्थायी खाद्य सुरक्षा के लिए हम प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रहे हैं और बाजरा जैसे पौष्टिक और पारंपरिक खाद्यान्नों को फिर से लोकप्रिय बना रहे हैं। बाजरा वैश्विक कुपोषण और भूख को भी दूर कर सकता है।

सोमवार को बाली पहुंचे पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर पारंपरिक स्वागत किया गया।

पांच बैंकों ने सीमा पार लेनदेन समझौते पर किए हस्ताक्षर

जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान बैंक इंडोनेशिया, बैंक नेगारा मलेशिया, बैंक सेंट्रल एनजी फिलिपींस, सिंगापुर का मौद्रिक प्राधिकरण और बैंक ऑफ थाईलैंड ने सीमा पार भुगतान पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। एक बयान में कहा गया कि यह समझौता ज्ञापन सीमा पार व्यापार, निवेश, वित्तीय मदद, पर्यटन जैसी अन्य आर्थिक गतिविधियों की सुविधा प्रदान करता है। इसके साथ ही यह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए यह विशेष रूप से फायदेमंद है।

PM ने की बाइडेन और मैक्रों से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। दोनों नेता गले लगे और गर्मजोशी से हाथ मिलाया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों नेता हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से भी मिले।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिले पीएम मोदी।

ब्रिटिश पीएम सुनक से मिले पीएम मोदी

जी-20 शिखर वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। बता दें, सुनक ने हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button