अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

आज से विदेश दौरे पर PM मोदी : फ्रांस में AI समिट में होंगे शामिल, राफेल डील पर हो सकती है चर्चा; अमेरिका में ट्रंप से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से फ्रांस और अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। वह रक्षा सहयोग और व्यापार संबंध बढ़ाने के उद्देश्य से इन देशों की यात्रा पर जा रहे हैं। पीएम मोदी 10 से 12 फरवरी तक पेरिस में रहेंगे, जहां वह फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्शन समिट 2025 की सह अध्यक्षता करेंगे। यह समिट AI की क्षमताओं का मूल्यांकन करने और यह जानने पर केंद्रित होगी कि, कैसे इसका उपयोग सभी के लाभ के लिए किया जा सकता है।

यह समिट 2023 में ब्रिटेन और 2024 में साउथ कोरिया में आयोजित हुई थी। वहीं पीएम मोदी का यह छठा फ्रांस दौरा है, वह 2023 में फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने के बाद पहली बार वहां जा रहे हैं।

PM मोदी का फ्रांस दौरा

  • पीएम मोदी 10 से 12 फरवरी तक पेरिस में रहेंगे, इस दौरान वह AI समिट में भाग लेंगे।
  • 10 फरवरी को पीएम मोदी पेरिस पहुंचेंगे। उनके सम्मान में फ्रांस सरकार ने एलिसी पैलेस में VVIP डिनर का आयोजन किया है, जिसमें फ्रेंच राष्ट्रपति मैक्रों और अन्य देशों के नेता शामिल होंगे।
  • 11 फरवरी को पीएम मोदी पेरिस के ग्रैंड पैलेस में राष्ट्रपति मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्शन समिट की सह अध्यक्षता करेंगे।
  • विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि इस समिट में कई अहम घोषणाएं हो सकती हैं, खासकर सुरक्षित और भरोसेमंद AI एप्लिकेशन पर।
  • पीएम मोदी इंडिया-फ्रांस सीईओ फोरम को भी संबोधित करेंगे।

AI के उपयोग और वैश्विक प्रभाव पर चर्चा

AI एक्शन समिट में इस बात पर चर्चा होगी कि, AI का जिम्मेदारी से इस्तेमाल कैसे किया जाए ताकि यह लोगों के फायदे के लिए काम करे और इसके खतरे नियंत्रित रहें। समिट के दौरान ग्लोबल पॉलिटिक्स पर भी बातचीत हो सकती है। पीएम मोदी फ्रांस के उद्योगपतियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। 11 फरवरी तक चलने वाली इस समिट में ग्लोबल लीडर्स और AI एक्सपर्ट्स AI के विकास और उसकी दिशा पर चर्चा करेंगे। आजकल AI पूरे विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ है। अमेरिका से लेकर चीन तक अपने-अपने AI सिस्टम तैयार कर चुके हैं, जो अब ग्लोबल मार्केट में प्रभावी हैं।

PM मोदी का अमेरिका दौरा

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस के बाद सीधे अमेरिका जाएंगे।
  • उनका अमेरिकी दौरा 12 से 14 फरवरी तक दो दिनों का होगा।
  • इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
  • पीएम मोदी कई बिजनेस लीडर्स और भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।
  • पीएम मोदी का यह दौरा उस समय हो रहा है जब ट्रंप ने हाल ही में अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 104 प्रवासियों को भारत वापस भेजा है।

PM मोदी और ट्रंप की होगी ये आठवीं मुलाकात

  • पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली मुलाकात 26 जून 2017 को वॉशिंगटन में हुई थी।
  • दूसरी मुलाकात : 30 नवंबर 2018 को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में हुई थी।
  • तीसरी मुलाकात : 28 जून 2019 को जापान के ओसाका में हुई थी।
  • चौथी मुलाकात : 26 अगस्त 2019 को फ्रांस में हुई थी।
  • पांचवीं मुलाकात : 22 सितंबर 2019 को अमेरिका के ह्यूस्टन में हुई थी।
  • छठी मुलाकात : 24 सितंबर 2019 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुई थी।
  • सातवीं मुलाकात : 24-25 फरवरी 2020 को अहमदाबाद में हुई थी।

ये भी पढ़ें- प्रिंस हैरी को अमेरिका से डिपोर्ट नहीं करेंगे ट्रंप, बोले- मैं उन्हें अकेला छोड़ दूंगा, उनकी अपनी पत्नी के साथ बहुत सारी समस्याएं हैं

संबंधित खबरें...

Back to top button