नई दिल्ली। तीन दिनों के अंदर पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में दूसरी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। आज पीएम दिल्ली में 12 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे। इन विकास परियोजनाओं से दिल्ली, हरियाणा और यूपी के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। इसमें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ ‘नमो भारत कॉरिडोर’ का उद्घाटन शामिल है।। यह कनेक्टिविटी, हेल्थ सर्विसेस और आवागमन में बड़ा सुधार लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही पीएम मोदी नमो भारत ट्रेन की यात्रा भी करेंगे। इसके बाद पीएम रोहिणी में एक बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे।
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ ‘नमो भारत कॉरिडोर‘ का उद्घाटन
दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं। इसी बीच पीएम ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ ‘नमो भारत कॉरिडोर’ का उद्घाटन भी किया। कॉरिडोर के चालू हो जाने पर सड़कों से एक लाख से ज्यादा निजी वाहन हट जाएंगे और कार्बन उत्सर्जन में सालाना 2.5 लाख टन की कमी आएगी। पीएम, नमो भारत कॉरिडोर साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के 13 किमी लंबे सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना 4,600 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई है। दिल्ली को पहली बार ‘नमो भारत’ कनेक्टिविटी मिली है जिससे दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा और अधिक तेज़, सुरक्षित और आरामदायक होगी।
क्या है नमो भारत ट्रेन की खासियत?
उद्घाटन के बाद आज से ही नमो भारत ट्रेन लोगों के लिए शुरू हो जाएगी। शाम 5 बजे से हर 15 मिनट पर ये ट्रेन मेरठ साउथ के लिए चलेंगी। अभी एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से मेरठ आने में करीब डेढ़ घंटे लगते हैं। वहीं, इस प्रोजेक्ट के पूरे होने पर यह सफर सिर्फ 55 मिनट में पूरा हो सकेगा। इस ट्रेन में न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण तक का किराया सामान्य कोच के लिए आपको 150 रुपये देने होंगे, वही प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये होंगे। महिलाओं के लिए नमो भारत ट्रेन में एक कोच रिजर्व रखा जाएगा। हर एक ट्रेन में एक ट्रेन अटेंडेंट सभी यात्रियों की मदद करने के लिए भी मौजूद रहेगा। इसके अलावा कोच के अंदर और प्लेटफॉर्म स्क्रीन दरवाजों पर एक पैनिक बटन भी दिया गया है। ऐसा इसलिए ताकि किसी भी इमरजेंसी में हेल्प ली जा सके।
One Comment