ताजा खबरराष्ट्रीय

देश में रेलवे कनेक्टिविटी को मिलेगी रफ्तार : PM मोदी कई परियोजनाओं की देंगे सौगात, जम्मू रेल डिवीजन का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली/श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें जम्मू का नया रेलवे डिवीजन भी शामिल है, जो अब तक फिरोजपुर में आता था। यह देश का 69वां डिवीजन होगा और इससे जम्मू क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार होगा, साथ ही आसपास के क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा मिलेगा। पीएम तेलंगाना में चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला भी रखेंगे। यह कदम क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

भारत में अभी 17 रेलवे जोन और 68 डिवीजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू के नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे। पहले यह डिवीजन फिरोजपुर के अंतर्गत था, जो उत्तर रेलवे जोन का हिस्सा है। लेकिन अब इसे जम्मू डिवीजन कहा जाएगा। यह देश का 69वां रेलवे डिवीजन होगा, जबकि वर्तमान में भारत में 17 रेलवे जोन और 68 डिवीजन हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसे गर्व की बात बताते हुए कहा कि, यह खुशी की बात है कि पीएम मोदी नए जम्मू रेलवे मंडल का उद्घाटन करने वाले हैं। यह लंबे समय से की जा रही मांग का परिणाम है, जो कश्मीर घाटी को भारत के बाकी हिस्सों से जोड़ने में मदद करेगा।

जम्मू रेलवे डिवीजन से क्या फायदे होंगे

PMO ने कहा कि, जम्मू रेलवे डिवीजन के उद्घाटन से पठानकोट, जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर, बारामुल्ला, भोगपुर सिरवाल, बटाला, जोगिंदर नगर और अन्य सेक्शन आपस में जुड़ेंगे। इनकी कुल लंबाई 742.1 किलोमीटर होगी। इससे न केवल लंबित परियोजनाएं पूरी होंगी, बल्कि भारत के अन्य हिस्सों से कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। जम्मू डिवीजन के शुरू होने से रोजगार के नए अवसर बनेंगे, बुनियादी ढांचे का विकास होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पूरे क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में मदद मिलेगी।

तेलंगाना में न्यू टर्मिनल स्टेशन के उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना के मेडकल-मलकाजगिरी जिले में चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इस टर्मिनल का निर्माण 413 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है और यह एक नया कोचिंग टर्मिनल होगा। इसमें दो प्रवेश द्वार हैं और यह इको-फ्रेंडली है, यानी पर्यावरण के अनुकूल। इसमें यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इससे सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचीगुड़ा जैसे कोचिंग टर्मिनलों पर भीड़ कम होगी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगड़ा रेलवे मंडल भवन की नींव भी रखेंगे, जिससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार होगा और क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा।

रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री मोदी ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की नींव रखेंगे। इससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और आसपास के इलाकों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और इस क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में मदद मिलेगी।

रविवार (5 जनवरी) को प्रधानमंत्री ने दिल्ली में करीब 12,200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। अब नमो भारत ट्रेन की सेवाएं दिल्ली तक पहुंच गई हैं, जिससे मेरठ से दिल्ली की यात्रा और भी आसान हो गई है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन से यात्रा भी की।

ये भी पढ़ें- आज से दिल्ली में दौड़ेगी नमों भारत ट्रेन, पीएम मोदी ने किया नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन , जानिए क्या है खासियत

संबंधित खबरें...

Back to top button